मां बाड़ी केंद्र पर पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*मां बाड़ी केंद्र पर पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन*
उदयपुर 17
कांतिलाल मांडोत
गोगुंदा खंड सायरा पंचायत समिति के पानेर ग्राम में जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर द्वारा। माहबाड़ी केंद्र देवागढ़ भील बस्ती में संचालित की जा रही है , जिसमें शिक्षा सहयोगीमकनाराम गमेती ने बताया कि हमारे केंद्र पर 30 छात्र छात्राए अध्यनरत हैं ।आज स्कूल यूनिफॉर्म और पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमे छात्राओ को निम्न सामग्री वितरण की जा रही है। इसमे शर्ट कर्ट स्वेटर टाई पेंट नोट बुक्क रब्बर पेंसिल कलर शॉपनर नोटबुक्स आदि का वितरण किया गया ।साथ ही कार्यक्रम में आईपी ग्लोबल राजपूष्ट प्रोजेक्ट से पोषण चैंपियन भंवर सिंह सिसोदिया ने स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित छात्र छात्राओ एवं गर्भवती धात्री महिलाओ को विस्तृत जानकारी दी और कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकर्ता पुष्पा मेघवाल ने महिलाओ को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं इंद्रा गांधी मातृत्व पोषण योजना का लाभ लेने के बारे बताया गया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space