मंडप सर्विस के मालिक ने कुतिया से किया दुष्कर्म, 80 सीसीटीवी कैमरे चेक करके पुलिस आरोपी तक पहुंची

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मंडप सर्विस के मालिक ने कुतिया से किया दुष्कर्म, 80 सीसीटीवी कैमरे चेक करके पुलिस आरोपी तक पहुंची
सूरत 10 दिसम्बर
उत्राण पुलिस ने कुतिया से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मोबाइल में एनिमल सेक्स वीडियो देखता था। उसके मोबाइल में एनिमल समेत सेक्स के अनेक वीडियो भी मिले हैं। तीन दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लिखा था- अब तो हद हो गई है, सूरत में आधी रात को युवक ने कुतिया से दुष्कर्म किया। पुलिस ने वीडियो की जांच की तो मोटा वराछा, लजामणी चौक, अंबिका पिनेकल कॉम्प्लेक्स के होने का पता चला। वीडियो सामने आने के बाद प्राणी अत्याचार निवारण समिति के सदस्यों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। घटना की गंभीरता काे देखते हुए उत्राण थाने के इंस्पेक्टर एडी महंत ने सब इंस्पेक्टर एचएल कडदा अाैर एएसआई वीजी मालाणी की निगरानी में एक टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करने की सूचना दी थी। घटना की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने आसपास लगे 80 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसके साथ ही ह्युमन सोर्सेस की भी मदद ली। जांच के दौरान घटनास्थल से एक अनजान व्यक्ति कार ले जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने कैमरे में दिख रही कार और कुतिया के साथ गलत काम करने वाले युवक को खोज निकाला। आरोपी का नाम हरेश पुत्र लालजी वागडिया(उम्र-37, निवासी- मकान न. ए/347, स्वप्निल सोसाइटी, कामरेज) है। वह मंडप सर्विस का कारोबार करता है। पुलिस ने आरोपी हरेश को गिरफ्तार कर लिया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
