नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9974940324 8955950335 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , मंदिर के द्वार खोलने के साथ नाकोड़ा पाश्र्वनाथ अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा का समापन – भारत दर्पण लाइव

मंदिर के द्वार खोलने के साथ नाकोड़ा पाश्र्वनाथ अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा का समापन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

मंदिर के द्वार खोलने के साथ नाकोड़ा पाश्र्वनाथ अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा का समापन
आचार्य चन्द्राननसागरसूरीश्व महाराज संघ का रहा सान्निध्य गौधाम-राणाकुई से करेड़ा पाश्र्वनाथ मंदिर तक पैदल यात्रा आज
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर, 16 अप्रेल
श्री मोती कृष्ण गौधाम, नाकोड़ा कामधेनु पाश्र्वनार्थ मंदिर राणाकुई वल्लभनगर में चल रहे नाकोड़ा पाश्र्वनाथ अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में मंगलवार 16 अप्रेल को मंदिर के द्वार खोलने के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का रंगारंग समापन हुआ। संस्था के हस्तीमल लोढ़ा एवं श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि राष्ट्रसंत आचार्य गुरुदेव चन्द्राननसागरसूरीश्व महाराज की निश्रा में सुरेखादेवी लोढ़ा चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित नवनिर्मित जिनालय की अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा में विधि कारक कल्पेश भाई सिरोड़ी अहमदाबाद वाले ने प्रातकालीन वेला में सुबह 6.22 बजे मुख्य यजमान हस्तीम लोढ़ा के द्वार खोलने के साथ ही भगवान पर केसर लेपन, अष्ठ प्रकार के मंत्रोच्चारण से पूजा विधि के कार्य सम्पन्न कराएं। उसके बाद आरती, मंगल दीपक, सुबह सर्व औषधी से महाअभिषेक कर पूजा-अर्चना की गई। देव विमान सदृश्य शिखरबंधी जिनालय में नाकोड़ा पाश्र्वनाथ, शान्तिनाथ भगवान, चन्द्रप्रभस्वामि, अनंत लब्धिनिधान, गौतमस्वामी, दादा गुरुदेव दर्शनसागरसूरिजी महाराज, नाकोड़ा भैरवदेव, माणिभद्रवीर, घंटाकर्ण महावीर देव आदि बिम्बों की अंजनशलाका की प्राण प्रतिष्ठा हुई। जहां साधु-साध्वी भगवंत आचार्य चन्द्राननसागर सुरिश्वर, प्रवर्तक मुनिवर हरीशचन्द्रसागर, पुष्पचन्द्रसागर, जैनेशचन्द्रसागर, कार्यदक्ष मुनि मननचन्द्रा सागर, निपुणचन्द्रसागर, अर्हम्चन्द्र सागर, साध्वी कल्पिताश्रीजी, साध्वी चारुताश्रीजी, साध्वी आशीताश्रीजी, साध्वी रीषीताश्रीजी, नूतन बाल साध्वी पूज्यताश्रीजी का आशीर्वचन प्राप्त हुआ।

संस्था के हस्तीमल लोढ़ा ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के समापन पर सभी कार्यकर्ताओं एवं समाज बन्धुओं का आभार जताया। साथ ही बताया कि बुधवार 17 अप्रेल को श्री मोती कृष्ण गौधाम-राणाकुई वल्लभनगर से भोपाल सागर के समीप करेड़ा पाश्र्वनाथ मंदिर तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी।

नाकोड़ा भैरव जी की मूर्ति भराने के लाभार्थी किरन जैन, दिनेश जैन, सागर जैन, निकिता जैन, गौरव जैन, कृतिका जैन, रिषीत जैन, रूद्रिका, दिविशा, वेदिका जैन थे।
इस अवसर पर हस्तीमल लोढ़ा, महासभा महामंत्री कुलदीप नाहर, महासभा अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या, राज लोढ़ा, चतर सिंह पामेचा, मंजू देवी लोढ़ा, शिल्पा लोढ़ा, अवीश, अनिषा, सान्वी लोढ़ा, देवेन्द्र मेहता, सागर जैन, हितेश जैन, गौरव जैन, रिषीत जैन, शिल्पा लोढ़ा, अवीश लोढ़ा, रोशनलाल लोढ़ा, दिनेश जैन, चांदमल लोढ़ा, मुकेश बोहरा, अमित कुमार पामेचा, दौलत सिंह सुराणा, यशवंत मण्डोत, सुनिल पगारिया, चद्रप्रकाश वागरेचा, भूपेन्द्र चण्डालिया, अनिल कावडिय़ा, चेतन चण्डालिया, अनिला विसलोत, अशोक मेहता, नाकोड़ा भक्ति मण्डल के कई श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे। इस अवसर पर नवकारसी एवं स्वामीवात्सल्य का आयोजन हुआ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930