*ओलंपिक खेल ग्रामीण एकलिंग नाथ टीम बॉलीबॉल में विजय*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*ओलंपिक खेल ग्रामीण एकलिंग नाथ टीम बॉलीबॉल में विजय*
उदयपुर 10
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर जिले के गोगुंदा उपखंड के रावलिया खुर्द मे भावड़ा में राजीव गांधी ग्रामीण शहरी ओलंपिक खेल का आयोजन रखा गया ।जिसमें रावलिया खुर्द विद्यालय टीम एवं ग्रामीण एकलिंग नाथ टीम ने बॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमे ग्रामीण एकलिंग नाथ टीम ने जीत हासिल की गई। विजय टीम का हर्षित मन से ग्रामीणों ने आभार व्यक्त कर बधाइयां दी गई।
गांव में खुशी का माहौल है। एक दूसरे को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की गई।बॉलीबोल में जीत की खुशी खिलाड़ियों के आंखों में झलक रही थी।पराजित टीमो के मन मे कोई ग्लानि नही है।टीम के सदस्यों ने बताया कि हमारी प्रैक्टिस में कोई कमी रह गई थी।जिसके कारण हार का मुह देखना पड़ा।
इस अवसर पर टीम के कप्तान देवीसिंह सिसोदिया, टीम प्रभारी भंवर सिंह सिसोदिया प्रकाश नगारची लक्ष्मी लाल लोहार ने टीम मे भाग लिया साथ ही कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयप्रधानाचार्य कुबेर सालवी, किशनलाल मेघवाल ,रोशनलालज , डालचंदज मेघवाल ने विद्यालय टीम और ग्रामीण टीमों का उत्साहवर्धन किया समापन समारोह में सरपंच हीरालाल गमेती, वार्ड पंच प्रकाश गमेती, समाज सेवी, प्रेमसिंह खरवड़, नानालाल गमेती, गणेश सिंह, आदि कार्यक्रम में उपस्थित हुए

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
