पीएमओ के नाम पर रौब जमाने वाले महाठग मयंक तिवारी के बंगले पर सीबीआई का छापा, 8 घंटे तक तलाशी ली
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पीएमओ के नाम पर रौब जमाने वाले महाठग मयंक तिवारी के बंगले पर सीबीआई का छापा, 8 घंटे तक तलाशी ली
सूरत18
कांतिलाल मांडोत
पीएमओ के नाम पर रौब जमाने वाले महाठग मयंक तिवारी के बंगले पर सीबीआई ने छापेमारी करके 8 घंटे तक तलाशी ली। प्रधानमंत्री कार्यालय के संज्ञान लेने के बाद सीबीआई की ओर से यह कार्रवाई की गई। वडोदरा में डॉ. अग्रवाल अस्पताल के एमडी और अन्य एक अस्पताल के बीच 16.43 करोड़ रूपए को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच मयंक तिवारी नामक ठग ने खुद को पीएमओ में एडवाइजर होने का झांसा देकर रूपए ऐंठने की जुगाड़ में लग गया और दोनों पार्टियों पर दबाव डालने लगा। वडोदरा के समा इलाके में स्थित रांदलधाम सोसाइटी में रहने वाले मयंक तिवारी की पोल खुलने के बाद उसके खिलाफ पीएमओ में शिकायत की गई। इसके बाद पूरा मामला सीबीआई को सौंप दिया गया। सीबीआई उसके बंगले पर छापेमारी करके ठोस सबूत जुटा रही है।
मयंक तिवारी ने सोशल मीडिया के स्टेटस आइकोन में अशोक स्तंभ का लोगो लगाया था। उसे पहले भी एक बार गिरफ्तार किया जा चुका है। मयंक तिवारी ने खुद को पीएमओ एडवाइजर बताकर एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बच्चे का एडमिशन कराया था। यूनिवर्सिटी को जब पता चला कि वह एक ठग है तो उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था। वडोदरा ग्रामीण पुलिस ने मयंक तिवारी को गिरफ्तार किया था। वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्पष्टीकरण दिया है कि मयंक तिवारी नाम का कोई भी व्यक्ति पीएमओ में नहीं है, लोग उसके झांसे में न आएं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space