राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर 1सितम्बर
उदयपुर जिले के गोगुन्दा में राजकीय महाविद्यालय में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत कक्षावार निबन्ध प्रयियोगिता में छात्र छात्राओं ने भाग लिया।राजस्थान मिशन 2030 के ड्रॉ सबा अगवानी ने बताया कि कक्षावार प्रयियोगिता ने परिणाम घोषित किया गया।प्रथान वर्ष कला में प्रिया जोशी, द्वितीय खुशी आचार्य और तृतीय करिश्मा जोशी को स्थान हासिल हुआ।द्वितीय वर्ष कला में निधि जैन,द्वितीय जया कुमारी जैन ,द्वितीय प्रेमलता पालीवाल और तृतीय आशा नगारची उतीर्ण स्थान प्राप्त किया । इसी कड़ी में तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान वीणा प्रजापत,द्वितीय सागर वैरागी और तीसरे स्थान पर मोहन मेघवाल विजय रहे।प्रयियोगिता में छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।प्रतियोगिता का दूसरा चरण 2 सितम्बर और भाषण प्रतियोगिता 4-6सितम्बर 2023 को आयोजित करवाई जाएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
