राजस्थान में मंत्रिमंडल के नाम पर मुहर लगने की तैयारी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*राजस्थान में मंत्रिमंडल के नाम पर मुहर लगने की तैयारी*
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर 21 दिसम्बर
राजस्थान में सभी विधायको के शपथ ग्रहण के बाद राज्य की जनता को मंत्रिमंडल के नामो की उत्सुकता है।विधानसभा चुनाव के दौरान देशावर में प्रचार के लिए गए मारवाड़,मेवाड़ और शेखावटी के विधायकों को जीत मिली है।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी और प्रेमचंद बैरवा में अमित शाह से भेंट की गई।वही नरेंद्र मोदी से भी संसद में मुलाकात की गई। दरअसल, राजस्थान मंत्रिमंडल के नाम को लेकर शहरों और गांवो से एक ही चर्चा हो रही है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल का क्या हुआ।कौन मंत्री बन रहा है?राजस्थान के तीनों अंचल से गुजरात मे प्रचार के लिए गए थे।उनके पक्ष में परिणाम आया ।एतएव,नए चेहरों को भी सफलता मिली है।कोई दूसरी तो तीसरी बार विधायक बने है।विधायको को मंत्रिमंडल में शामिल करने का काम आलाकमान का है।आज गुरुवार शाम तक मंत्रिमंडल के नामो की घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है।गुजरात के सूरत से विभिन्न क्षेत्रों में पांचसौ बसे,तीन ट्रेन और पांचसौ निजी वाहन के द्वारा राजस्थान मतदाता वोटिंग करने गए थे।उन प्रत्याशियों की जीत की खुशी तो दिल मे विधमान है।लेकिन उनमें से मंत्री बनने की आशा का दीप जलाए हुए उनके शुभचिंतक का एक ही सवाल है कि कब बनेगा मंत्रीमंडल?नए मंत्रिमंडल में चोंकाने वाले नाम सामने होंगे।मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा जाट समाज पर निगाह टिकी हुई है।बड़े पदों में एक ही जाट चेहरे को अवसर नही दिया है।सुबह से ही चर्चा का दौर चालू है।किरोड़ीमल मीणा और बाबा बालकनाथ का नाम चर्चा में है।राजपूत समाज के वरिष्ठ विधायको के नाम मंत्रिमंडल के लिए उछल रहे है।देखना यह है कि अब इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है।किस्मत किन उमीदवारो के भाग्य को बदलने में सहायक सिध्द होती है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
