नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9974940324 8955950335 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार प्रवासियों का रहेगा दबदबा* – भारत दर्पण लाइव

राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार प्रवासियों का रहेगा दबदबा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार प्रवासियों का रहेगा दबदबा*
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर 22 नवम्बर
राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार कई अंचलों के प्रवासियों का दबदबा देखने को मिलेगा।दीपावली पर अपने वतन में परिवार के साथ रह रहे स्थानीय निवासियों से विधानसभा में मतदान बढ़ने की संभावना है।दिवाली पर घर आए सूरत,मुम्बई और बेंगलुरु प्रवासियों को इस बार राजस्थान विधानसभा में मतदान का लाभ उठा सकेंगे।पूरे राजस्थान के करीब ढाई लाख मतदाता है।जिसमे मेवाड़,मारवाड़ और शेखावटी के मतदाता 25 नवम्बर को मतदान करके ही लौटेंगे।इन तीन अंचलों में 32 सीटो पर मतदाता मतदान करेंगे।गोगुन्दा विधानसभा सीट पर प्रवासियों के लिए देशावर से बस सेवा भी उपलब्ध कराई जा रही है।इस बार भाजपा के लिए सुनहरा मौका है कि सूरत के प्रवासियों का गांवो में रहना दोनों दलो के लिए सुखद अनुभव होगा।एक अनुमान के अनुसार सूरत में ही 80 हजार वोटर है।इसमें हर चुनाव में अपने जिले के मतदान केंद्र पर जाकर वोट करते है।सूरत के अधिकांश व्यापारी टेक्षटाइल इंड्रस्टी और डायमंड उधोग से जुड़े हुए है।इस बार उदयपुर के गोगुन्दा, झाड़ोल सायरा और कोटड़ा के प्रवासी विधानसभा चुनाव में मतदान करके ही गुजरात जाएंगे।राजस्थान में विधानसभा चुनाव हो,पंचायती राज चुनाव हो या लोकसभा चुनाव के दौरान सूरत प्रवासी अपने पैतृक गांव मतदान करने आते है। राजनैतिक दलों द्वारा प्रवासियों के लिए बसों की व्यवस्था की जाती है। इस बार भी दजस्थान आ रहे है।सूरत और दक्षिण गुजरात से शुक्रवार को करीब 300 बसे विविध अंचलों के लिए सूरत से रवाना होगी।सूरत के स्थानीय कार्यकर्ता तैयारी में लगे हुए है।बताया जा रहा है कि सूरत से 24 नबम्बर को सहारा दरवाजा स्थिति बाड़ा से बस रवाना की जाएगी।सूरत में कार्यकर्ता प्रवासी मतदाताओं के लिए बस सेवा उपलब्ध कराने के लिए पूरी तैयारी कर रहे है।विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अपने मतदान केंद्र तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश में लगे है।बसों की बुकिंग के साथ साथ प्रवासियों की सूची भी बनाई जा रही है।मेवाड़ अंचल के लिए गोगुन्दा राजसमंद चितौड़गढ़ भीलवाड़ा कुम्भलगढ़ नाथद्वार भीम आसींद सहाड़ा और उदयपुर का समावेश है।इसके बाद झाड़ोल,सायरा कोटड़ा आदि क्षेत्रों के मतदाताओं के लिए सूरत से बस व्यवस्था की जा रही है। प्रवासी मतदाताओं की सुविधा अनुसार उनके क्षेत्रो से भी बस व्यवस्था करने की कवायद शुरू की है।
*मारवाड़ अंचल*
मारवाड़ अंचल स्थित सिरोही, जालोर, पाली, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर आदि जिलों की कई विधानसभा के लिए बसें शुक्रवार को सहारा दरवाजा के निकट बाड़े से रवाना होगी। इसमें परबतसर, पाली, सोजत, जैतारण, भीनमाल, होर, सांचोर, रानीवाड़ा, सिवाना, बायतू, बाड़मेर, पचपदरा, शिव, पोकरण, बिलाड़ा, ओसियां, शेरगढ़, फलौदी, सुमेरपुर, मारवाड़ जंक्शन, नोखा, श्रीडूंगरगढ़ आदि विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
देवउठनी एकादशी पर सावे होने के कारण भी प्रवासियों का आगमन हो रहा है।इस बार एक पंथ दो काज के इस संगम में राजनीतिक दलों को मतदाताओं के मतदान से लाभ की संभावना को इनकार नही कर सकते है।कई वर्षों में प्रवासी राजस्थानियो की मतदान सूची राजस्थान में है।जोकि कई वर्षों से प्रवासी राजस्थान आकर मतदान करते है।पंचायत और नगरीय निकाय या विधानसभा चुनाव में अक्सर अपने वतन आते है।इस बार का चुनाव दिलचस्प उन मतदाताओं के लिए है जो दीपावली पर अपने गांव पहुंचे है और अब विधानसभा चुनाव में अपने अमूल्य वोट का उपयोग करेंगे।राजस्थान में चुनाव होता है और प्रवासी घर घर जाकर पीले चावल देते है।पार्टी का प्रचार करते है।पिछले विधानसभा चुनाव में सूरत से 565 बसे आई थी और प्रदेशभर से 800 बसे रवाना की गई थी।इस बार पहले से राजस्थान में आए मतदाताओं के लिए बस की व्यवस्था शायद कम हो सकती है।इस बार विमान, निजी वाहन और ट्रेनों के द्वारा गांव आ रहे है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में हर बार प्रवासियों द्वारा मतदान किया जाता है।इस बार राजस्थान के तीनो अंचलों के लिए बस की व्यवस्था की गई है।राजस्थान के लिए इस बार तीन सौ बसें राजस्थानी मतदाताओं के क्षेत्रों और बाड़ा से रवाना की जाएगी।उसकी सूची कार्यकर्ताओ द्वारा बनाई जा रही है।उदयपुर और गोगुन्दा के लिए बस की व्यवस्था की गई है-
                                 नीलेश सिंघवी
               भाजपा कार्यकर्ता प्रवासी राजस्थानी*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031