रात को अचानक आग लगते ही घर मे रखे घास के तीनसौ पुले जलकर राख,गेहूं की बोरिया और घर का सामान जला

oplus_0
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*रात को अचानक आग लगते ही घर मे रखे घास के तीनसौ पुले जलकर राख,गेहूं की बोरिया और घर का सामान जला*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 11 फरवरी
सायरा पंचायत समिति के विसमा पंचायत के हायला गांव में रात को अचानक आग लग गई।आग को बुझाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी।जंगल क्षेत्र होने के कारण पानी की व्यवस्था नही है।बड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।कोई जनहानि नही हुई है ।रात को अचानक आग लगने की भनक मिलते ही पास के कमरे में सो रहे दम्पति ने आसपास के लोगो को बुलाया और आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमकुमार बाबूलाल गरासिया निवासी हायला लैंडवरी फलिया स्थिति घर मे दम्पति सहित बच्चे थे।अचानक धधकती आग ने कुछ ही समय मे राख कर दिया।घर के ऊपर छत पर भीषण आग की लपटें पहुंचने से 10-12 पट्टीया टूट कर निचे गिर गई।घर मे रखे दो बोरी गेंहू और अन्य राशन के साथ कपड़े आदि जलकर राख हो गए है।जंगल मे रहने वाले गरासिया समाज के लोगो पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है।आग का सही कारण पता नही चल सका है।आग लगने के बाद घर मे चीख पुकार मच गई।गरीब परिवार के लिए मुश्किल हो गया है।घर का पूरा समान जल गया है।पड़ोसियों ने घर से पानी लाकर आग पर काबू पाया।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर दिया ।आग की सूचना विसमा पंचायत में दी गई।पंचायत ने पटवारी को आग की घटना के बारे में अवगत कराया है।पटवारी दिग्विजयसिंह को घटना की सूचना दी गई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
