साधुमार्गी जैन संघ उदयपुर का बहुप्रतिक्षीत आयोजन राम आए थे…. रविवार को सम्पन्न

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
साधुमार्गी जैन संघ उदयपुर का बहुप्रतिक्षीत आयोजन राम आए थे…. रविवार को सम्पन्न
उदयपुर नगर के सभी साधुमार्गी श्रावक-श्राविकाएं हुए शामिल
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर, 14 अप्रेल
साधुमार्गी जैन संघ की ओर से रविवार 14 अप्रैल को विद्या निकेतन सेक्टर 4 में ” राम आए थे..” भव्य आयोजन किया गया। साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष अर्जुन लोढ़ा व समता युवा संघ मंत्री अल्पेश धाकड ने संयुक्त रूप से बताया कि सुबह 7.15 समता शाखा का आयोजन किया गया। उसके बाद महासतीयांजी मसा का उद्बोधन ” राम आए थे…” का आयेाजन हुआ। उसके बाद ” एक एक मिल बना संघ यह – महत्तम कार्यशाला” आयोजित हुई। समता शाखा होने के बाद महासती अक्षिता श्रीजी ने अपना ओजस्वी उद्बोधन दिया जिसमें कहां कि संसार में विश्वास का बड़ा महत्व है हम सभी विश्वास से जुड़े है, हम सभी की आस्था राम गुरु में है वह विश्वास के सहयोग से है। भक्त प्रभु से मांगते मांगते नहीं थकता व प्रभु अपने भक्तों को देते देते नहीं थकते है। उसके बाद साधुमार्गी जैन संघ के ओजस्वी वक्ता अतुल पगारीया (जावरा) ने पुरी सभा को महत्तम महोत्सव के बारे में जानकारी प्रदान की। आयोजन में ज्ञान, दर्शन, तप, त्याग के संकल्प पत्र के साथ “अनुभूति के क्षण – राम गुरु के संग” नामक एक पत्र भी सभी सदस्यों ने लिखा जिसमें राम गुरु के प्रति अपनी आस्था को उपस्थित समाजजनों ने शब्दों मे पिरोकर पत्र के माध्यम से गुरु को अर्पित किया।के
मंत्री पारस डागा ने बताया कि यह सर्वविदित है कि जैन आचार्य गुरु राम का चातुर्मास वर्ष 2022 में उदयपुर में हुआ था इस चातुर्मास ने पुरे देश मे उदयपुर को भी एक पहचान प्रदान की यह चातुर्मास आध्यात्मिकता के महान इतिहास रच गया था जहां ज्ञान, ध्यान, तप,त्याग , दीक्षा के आयोजन से चर्चित रहा। उस वर्ष को उदयपुर वासी कभी विस्मृत नही कर पाएंगे, उन लम्हों के साथ ही वर्तमान में उदयपुर साधुमार्गी जैन संघ ने यह आयोजन किया। आयोजन सम्पन्नता पर संचालक द्वारा विद्या निकेतन प्राशासन को स्थान उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद के साथ साथ पुरे आयोजन को मुर्त रुप देने के लिए समता युवा संघ – उदयपुर की बहुत प्रशसा की गई। साधुमार्गी जैन संघ उदयपुर द्वारा आयोजित यह आयोजन एक सफलतम आयोजन रहा।
इस अवसर पर साधुमार्गी जैन संघ अध्यक्ष अर्जुन लोढ़ा, मंत्री पारस डागा, महिला समिति अध्यक्ष निलम पोरवाल, मंत्री सरोज चपलोत, समता युवा संघ अध्यक्ष पवन कोठारी, मंत्री अल्पेश धाकड, समता बहु मंडल अध्यक्ष मधु कोठारी सहित साधुमार्गी जैन संघ के कई पदाधिकारीयों सहित करीब एक हजार से अधिक श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे। समता युवा संघ मंत्री अल्पेश धाकड ने प्रदान करते हुए बताया कि आगामी समय मे संघ और भी इस तरह के आयोजन आयोजित किए जाऐंंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
