सायरा के रोयडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सायरा के रोयदा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 10 जनवरी
सायरा ब्लॉक के रोयडा ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे शिविर प्रभारी विकास अधिकारी रणवीर सिंह ने भारत सरकार की जनकल्याणकरी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए प्रत्येक विभागों के अधिकारियों को शत प्रतिशत लाभ देने के बारे में बताया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच चोखा राम गमेती ने की।
विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता नान्देश्मा मंडल अध्यक्ष नवल सिंह,सायरा पूर्व प्रधान राघवेंद्रसिंह बरवाड़ा ने सरकार की जनकल्याण योजनाओं में प्रधानमंत्री उज्जवला गैसकनेक्शन ईकेवायसी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की इकेवाइसी ,पेंशन सत्यापन कराने के बारे में बताया गया। मंडल अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे विस्तृत समझाया ।अतएव महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सुपर वाइजर प्रेमलता जोशी ने महिलाओ को गोद भराई,अन्नप्रासन प्रवेशोउत्सव कार्यक्रम करवाया । राजपुष्ट प्रोजेक्ट से पोषण चैंपियन भंवर सिंह सिसोदिया ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं पोषण कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान की गई। शिविर में 72आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 18 उज्ज्वला गैस कनेक्शन फॉर्म भरे गए। अथितियो द्वारा श्रेष्ठ कार्य करने वाली आगनवाड़ी कार्यकर्ता लाली कुमारी राजपूत को एवं प्रतिभावन छात्र छात्राओ को प्रशंसनीय प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में तिरोल सरपंस जमनालाल गमेती स्थानीय कार्यकर्ता किशनसिंह सिसोदियागजेसिह,नाथूलाल जोधाराम गमेती , कालू सिंह,देवेंद्र गमेती,आगनवाड़ी कार्यकर्ता कन्नीबाई,अंबावी मेघवाल करदा ,आशा पुष्पा प्रजापत ,मंजू गमेती,बसंती नागदा,निर्मला पालीवाल, सहायका राजू देवी,सवागी बाई,मंजू बाई,आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे शिविर में गैस चूल्हे वितरण किए एवं जनप्रतिनिधि ग्रामवासी लाभार्थी आदि उपस्थिति रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
