*सायरा के उमरणा महावीर जैन गोशाला स्थित संतो का महावीर के जयकारों के साथ चातुर्मास मंगल प्रवेश,उमड़ा जैन समाज*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सायरा के उमरणा महावीर जैन गोशाला स्थित संतो का महावीर के जयकारों के साथ चातुर्मास मंगल प्रवेश,उमड़ा जैन समाज*
कान्तिलाल मांडोत
सायरा 14 जुलाई
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ महावीर जैन गोशाला स्थित महाश्रमण जिनेन्द्रमुनि मसा घोर तपस्वी प्रवीणमुनि मसा ओजस्वी वक्ता रीतेश मुनि मसा एवम प्रभातमुनि मसा का महावीर के जयकारों और त्रिशला नंदन वीर के जयकारों के साथ प्रातः 9 बजे सेमड जैन स्थानक से उमरणा के लिए प्रस्थान किया।महिलाए एवम युवतियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
उदयपुर से महावीर श्रमण संघ विहार समिति के सदस्यों ने पुष्करमुनि मसा एवं आचार्यो के जयकारे लगाए।चातुर्मास प्रवेश की वेला पर अगवानी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।मारवाड़,उदयपुर सूरत मुम्बई एवम सेहरा प्रान्त के श्रावकों ने मंगल प्रवेश के समय उपस्थित रहकर एकजुटता का परिचय दिया।शील कुंवर संप्रेरित उमरणा महावीर गोशाला एवं सेहराप्रान्त सहित आसपास के गांवो को प्रवचन और धर्मलाभ का सुअवसरमिल रहा है।
सेमड से उमरणा महावीर जैन गोशाला में मंगल प्रवेश हुआ।महिलाओ ने मांगलिक कलश सिर पर रखकर अगवानी की गई।प्रवेश के दौरान संतो का अभिवादन किया गया।मंगल प्रवेश के दौरान श्रावक श्राविकाएं उल्लसित नजर आए।प्रवचन के दौरान जिनेन्द्रमुनि मसा ने उपस्थित श्रावक श्राविकाओं को बताया कि इस आज चातुर्मास मंगल प्रवेश हुआ है।इस बीच प्रभातमुनि को अलंकार से जोड़ते हुए कहा कि ये प्रभातमुनि है इनके बिना प्रभात नही होती है।
उसी क्रम में प्र अनुच्छेद को अलग कर दिया जाए तो भात रह जायेगा।रितेशशमुनि मसा के ज्ञान का गुणगान भी किया।चातुर्मास के लिए समाजजनों का आभार व्यक्त करते हुए धर्म आराधना करने के लिए कहा गया।रीतेश मुनि मसा ने आगंतुक मेहमानों को साधुवाद दिया।दूर दूर से आने वाले भक्तजनों को धन्यवाद दिया।प्रवचन सभागार में उदयपुर से आए श्रावकों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
कई स्थान से आये जैन समाज के लोग उ मरणा इसके साक्षी बने।महाश्रमण जिनेन्द्रमुनि मसा के मंगल प्रवेश पर भक्ति व श्रद्धा का अनूठा दृश्य दिखाई दिया।आज गुरुदेव के स्वागत में सभी मे उल्लास उमंग की लहर छाई हुई थी।संतो का मंगल प्रवेश के समय अजैन भी भक्तिभाव पूर्वक वंदन करते दिखाई दिये।
जैन समाज के विशिष्ट व्यक्तियों एवम ट्रस्ट के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।दान दाताओं ने महावीर गोशाला ट्रस्ट में राशि भेंट की गई।चातुर्मास समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।इस बीच महावीर गोशाला के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल कच्छारा,हीरालाल मादरेचा ने संतो का सह्दय शब्दो के स्वागत किया।गौतम प्रसादी रखी गई।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
