सायरा पंचायत के तिरोल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दीवारों में दरार,वायरिंग में दौडा करंट*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सायरा पंचायत के तिरोल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दीवारों में दरार,वायरिंग में दौडा करंट*
उदयपुर 8 जुलाई
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा उपखंड के सायरा पंचायत समिति के तिरोल गांव में अचानक आकाशीय बिजली गिरने से भारी नुकसान हुआ है।तिरोल गांव में मांगीलाल शंकर लाल नाई के घर पर गतदिन शाम को तेज बारिश के दौरान मकान पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई है।बिजली की गति तेज होने के कारण दीवार फट गई।
मकान की छत और पट्टियां हिलने से गांव में अफरातफरी मच गई।घटना हवा की तरह फैल गई।बिजली गिरने के समय पूरा परिवार अन्य कमरे में था।जिसके कारण जनहानि नही हुई।गौरतलब है कि पूरा परिवार कुछ समय पूर्व ही बारिश के कारण दूसरे कमरे में जाने की वजह से अनहोनी से बच गए।उल्लेखनीय है कि मांगीलाल नाई के पड़ोस में तुलसीराम मोराराम भील के केलूपोष मकान को भी चपेट में ले लिया।ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीब 104 घरों के बिजली के मीटर में करंट दौड़ने के कारण सभी मीटर झूलते हुए पाए गए।कई घरों की वायरिंग जलकर खाक हो गई।घटना की सूचना पर गांव पंचायत तिरोल के सरपंच ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी हासिल की गई।सरपंच ने स्थिति का जायजा लिया। मांगीलाल शंकरलाल नाई के तीन मंझिल मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान के दूसरी मंजिल पर सीमेंट के पतरे क्षतिग्रस्त हुए है।
पूरे घर की बिजली लाइन और घर का मीटर जल गया है।उसी क्रम में मकान में घरेलू सामान भी नष्ट हुआ है।इसी श्रृंखला में अन्य लोगो के मकान का सामान नष्ट होने और मकान क्षतिग्रस्त होने सेगांव में माहौल गमगीन है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space