सायरा पंचायत समिति के विसमा में वसुंधरा की जनसभा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सायरा पंचायत समिति के विसमा में वसुंधरा की जनसभा*
उदयपुर 16
उदयपुर जिले के गोगुन्दा तहसील के सायरा पंचायत समिति के सायरा में आज 17 नवम्बर को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जनसभा को संबोधित करेगी।गोगुन्दा के वर्तमान विधायक प्रताप गमेती के लिए वोट मांगने और विधायक को तीसरी बार भारी मतों से जिताने की अपील की जाएगी।प्रताप गमेती दो टर्म से गोगुन्दा विधायक है।प्रताप गमेती को भाजपा आलाकमान ने तीसरी बार टिकट दिया है।भाजपा कार्यकाल के दो टर्म से प्रताप गमेती ने विकास कार्य किए।गोगुन्दा में महाविद्यालय खोलकर विधार्थियो को सुविधा उपलब्ध कराई गई।भाजपा के सत्ता में आने पर सायरा में महाविद्यालय की उम्मीद लगाई जा रही है।जिसके लिए सभी आशातीत है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space