*सायरा तहसील की तरपाल पंचायत के नंगाजी का गुड़ा विद्यालय में छत से टपक रहा है बारिश का पानी,खतरे में है नौनिहालों की जान*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सायरा तहसील की तरपाल पंचायत के नंगाजी का गुड़ा विद्यालय में छत से टपक रहा है बारिश का पानी,खतरे में है नौनिहालों की जान*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 3 अगस्त
सायरा तहसील के तरपाल पंचायत की नंगाजी का गुड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पानी टपकने और बरामदे की जर्जर अवस्था के कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्कूलों में थोड़ी ही बरसात में छत टपकने और स्कूलों की हालत जर्जर होने के बावजूद शिक्षा विभाग इस और कोई ध्यान नही दे रहा है।नंगाजी का गुड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में सीमित कमरे है।कोई भी कमरा बैठने लायक नही है।छतों से टपकते पानी से छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
तीन दिन से क्षेत्र में लगातार झमाझम बारिश ने छात्रों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।दीवारों से और छत से पानी टपक रहा है ।बच्चे बरसात के पानी से बचने की कोशिश करते है लेकिन कमरे में कोई जगह अछूती नही है।ग्रामीणों ने मरम्मत के लिए कई बार शिकायत दी,लेकिन कोई परिणाम नही निकला।आज प्रातः मरम्मत की मांग को लेकर छात्र छात्राओं के अभिभावक स्कूल प्रशासन से मिलकर विद्यार्थियों की हो रही परेशानी को लेकर शिक्षकगण को अवगत कराया।इस बीच उन्होंने कहा कि हमने कई बार तरपाल पंचायत में स्कूल के कमरे की मरम्मत के बारे में शिकायत की है।लेकिन तरपाल पंचायत इस समस्या के बारे में ध्यान नही दे रही है।विद्यालय में बच्चे अध्ययनरत है और बैठने की कोई व्यवस्था नही है।बरसात में पानी गिरने और पलस्तर गिरने से बच्चों पर खतरा मंडरा है।विद्यालय में दरवाजो पर भी तिराड आई हुई है।
मुख्य रूप से देखा जाए तो राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में पानी टपकने और प्लास्टर की व्यवस्था जल्द करवाई जाए।इसी तरह लगातार पानी टपकता रहता है तो छत गिरने की आशंका है।बारिश लगातार हो रही है।अभी 24 घण्टे बारिश के कारण छत पर प्लास्टर बिलकुल काम नही कर रहा है।चमनलाल मेघवाल ने बताया कि कमरे जर्जर है और पानी टपक रहा है।बच्चों के बैठने की जगह नही है।
*इनका कहना है*–इस विषयान्तर्गत बारिश में छतों से टपकते पानी के बारे में और जर्जर स्कूल की मरम्मत के लिए कई बार तरपाल पंचायत को कहा गया है। कमरों की स्थिति खराब है। शिक्षक और बच्चों को हानि पहुंच सकती है। पंचायत को मौखिक और फोन पर सूचना दी है,लेकिन पंचायत ने ध्यान नही दिया।
*कंचन वैष्णव*
*प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय नंगाजी का गुड़ा*
*राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय नंगाजी का गुड़ा से हमारे पास कोई लिखित रिपोर्ट नही आई है।स्कूल के कमरों की मरम्मत के लिए कितना खर्चा लगता है।उसका प्रपोजल भेजना होगा।मरम्मत का कार्य हो जाएगा।*
*कल्पना तिवारी*
*वरिष्ठता उपाध्य्याय संस्कृत स्कूल अम्बेरी उदयपुर*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
