सायरा उपखण्ड के पानेर में वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सायरा उपखण्ड के पानेर में वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन
कान्तिलाल मांडोत
गोगुन्दा 7 अगस्त
सायरा उपखण्ड के पानेर ग्राम पंचायत के बोरगड़ी प्रथम आगनबाड़ी बाड़ी केन्द्र पर आई पी ग्लोबल से पोषण चेम्पियन भंवर सिंह सिसोदिया ने आमजन की सहभागिता से वृक्षारोपण महाअभियान के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने के बारे में बताया और वृक्षा रोपण कार्य भी किया और सभी लाभार्थियों को बताया कि अपनी मां बेटी के नाम पर भी पेड़ लगाना है और प्रत्येक व्यक्ति को पांच पांच पेड़ पौधे लगाने है ।आमजन से समन्वय करते हुए पौधारोपण के पश्चात उनकी सार-संभाल भी सुनिश्चित करें।
साथ ही आगनबाड़ी कार्यकर्ता कंचन गायरी ने स्तन पान दिवस सप्ताह के बारे में विस्तृत जानकारी दी और महिलाओं को बताया कि मां का पहला पीला गाड़ा दूध, कोलोस्ट्रॉम की मात्रा भरपूर होती है साथ ही प्राकृतिक टिके के सम्मान है यह बच्चो के लाभदायक होता है कार्यक्रम में सहायका वर्दी बाई एवं गर्भवर्ती धात्री महिलाएं सासु मां बच्चे आदि कार्यक्रम में शामिल हुए
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space