सेमड में मर्यादा महोत्सव धूमधाम से मनाया,गांवो से श्रावक श्राविकाओं ने हिस्सा लिया।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सेमड में मर्यादा महोत्सव धूमधाम से मनाया,गांवो से श्रावक श्राविकाओं ने हिस्सा लिया।
गोगुन्दा 16 जनवरी
उदयपुर जिले के गोगुन्दा तहसील के सेमड़ तेरापंथ भवन में मर्यादा महोत्व मनाया गया।साध्वी परम् प्रभा ठाणा 3 के सानिध्य में मर्यादा महोत्सव मनाया गया।तेरापंथ मर्यादा महोत्सव में गुरु शिष्य परम्परा को मजबूत रखने के लिए मजबूत नींव का काम करता है।सेहरा प्रान्त के अनेक गांवो से आए श्रावक श्राविकाओं ने साध्वीश्री के मुखारविंद से श्रावकों ने प्रवचन श्रवण किया।साध्वीश्री ने बताया कि मर्यादा महोत्सव धर्म संघ को मजबूत बनाने का आधार स्तम्भ है।
गुरु निष्ठा ,आचार्य निष्ठा का आधार है।सेमड़ में मर्यादा महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रवासियों का आवागमन हुआ।आचार्य महाश्रमण के सानिध्य में मर्यादा महोत्सव मनाया गया है।160वे मर्यादा महोत्सव का आयोजन गांव सेमड़ में किया गया।जिसमें श्रावकों ने भाग लिया।उपस्थित श्रावकों ने मर्यादा महोत्सव की विशेषता और जैन समाज के लिए महत्वपूर्ण मर्यादा महोत्सव पर प्रकाश डाला गया।नितिन कुमार जैन ने बताया कि मर्यादा महोत्सव के पश्चात भोजन का आयोजन किया गया।
सेमड़ तेरापंथ जैन संघ के अध्यक्ष मंत्री पुष्करलाल पुनमिया एवं शांतिलाल सिसोदिया के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तेरापंथ आचार्य महाश्रमण के सानिध्य में देश के जिला एवं तहसील स्तर पर मर्यादा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। जबकि तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन वेला में तेरापंथ भवन में विशेष कार्यक्रम में श्रावकों ने अपने विचार व्यक्त किये।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
