सूरत सायरा रोडवेज बस शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर,किया स्वागत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सूरत सायरा रोडवेज बस शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर,किया स्वागत
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर 23 अगस्त
उदयपुर डिपो की रोडवेज बस पुनः शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।सायरा सूरत की बस आज विधिवत निर्धारित समय पर सायरा से रवाना कर दी गई।सायरा,गोगुन्दा और उदयपुर होते हुए बस सूरत गुजरात के लिए शुरू की गई है।बस सेवा का पुनः संचालन होने से उपखण्ड क्षेत्र के कई गांवों को सुविधा उपलब्ध हो गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर डिपो की बस पुनः शुरू की गई है।यह बस सायरा से शुरू होकर शाम को गोगुन्दा और फिर उदयपुर होते हुए सूरत के लिए रवाना होगी।
उपखण्ड के करीब सात हजार प्रवासियों के लिए उपयोगी बस सेवा किसी कारणवश बन्द कर दी गई।कई वर्षों से सायरा सूरत बस का संचालन चालू था।बस क्षतिग्रस्त होने और सीटे फ़टी होने की वजह से यात्रियों ने नई बस सेवा शुरू करने का आग्रह किया।आज सायरा से बस को पुनः शुरू करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चालक और परिचालक का स्वागत किया गया।इस दौरान ग्रामीण उपस्थित रहे।कई दिनों से ग्रामीण बस सेवा से वंचित थे।लेकिन बस शुरू होते ही सभी के चेहरे खिल उठे।हररोज बस के द्वारा प्रवासियों का आवागमन होता है।रोजगार और व्यवसाय से जुड़े उपखण्ड क्षेत्र के हजारों लोगो के लिए सायरा सूरत बहुत उपयोगी है।वर्षो से गोगुन्दा उपखण्ड निवासी और सूरत प्रवासियों के लिए बस सेवा मिल का पत्थर साबित हो रही है।
शाम को सायरा और सूरत से भी शाम को रवाना होने वाली सूरत सायरा उपखण्ड क्षेत्र के लिए कई वर्षों से सेवारत है।बस सेवा को पुनः शुरू कराने के लिए रोडवेज प्रबंधक कमिटी से सीधे संपर्क में रहने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओ की आखिरकार सफलता हाथ लग ही गई।आज पुनः क्षेत्रवासी प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।जनप्रतिनिधियों ने हरीझंडी दिखाकर सायरा सूरत बस रवाना की गई।इस अवसर पर पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया,लालसिह झाला, प्रधान नरपतसिंह,नारायण पालीवाल,हरिसिह सहित का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
