स्वच्छता पखवाड़ा के तहत वापी स्टेशन पर पोदार वर्ड स्कूल के छात्र छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*स्वच्छता पखवाड़ा के तहत वापी स्टेशन पर पोदार वर्ड स्कूल के छात्र छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान*
सूरत (वापी) गुजरात 26 सितम्बर
स्वच्छता अभियान के तहत वापी स्टेशन पर पोदार वर्ड स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाया।स्कूल के छात्र छात्र छात्राओं ने स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक किया गया।स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्वच्छता का संदेश दिया।वापी स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्वच्छता रखने और कचरा इधर उधर न डालकर सीधे डस्टबिन में डालने की संदेश दिया।उपरोक्त नाटक द्वारा प्लास्टिक की थैली उपयोग नही करने के लिए भी विधार्थियो ने नाटक द्वारा प्रस्तुति दी गई।रैली के द्वारा सभी यात्रियो को जागरूक किया गया।कचरे से जीवन पर पड़ने वाले विपरित असर को भी सांझा करते हुए छात्र नजर आए। छात्र छात्राओं ने नारे और स्लोगन से सभी यात्रियों को जागरूक किया गया।बच्चो ने अपने अपने घरों एवं आसपास की सफाई करने का संदेश दिया। साथ ही उपस्थित सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने स्वच्छता का संकल्प लिया गया।
प्राथमिक स्तर के बच्चो को सोच जाने के बाद साबुन से हाथ धोने एवं खाना खाने के पहले हाथ को साबुन से दो बार धोने की सीख दी।बच्चो ने हाथ धोने का डेमो बताया।उपस्थित सभी यात्रियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चो के हौसले बुलंद किये।इस अवसर पर वापी स्टेशन अधीक्षक रमेशकुमार एवं चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर नरेश मेहरा डीवाईएसएस आरपीएफ निरीक्षक अनिल यादव और स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षण उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
