नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9974940324 8955950335 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , तरपाल गांव में लिमडा वाले भैरू जी बावजी मन्दिर में माही छठ को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़* – भारत दर्पण लाइव

तरपाल गांव में लिमडा वाले भैरू जी बावजी मन्दिर में माही छठ को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़*

oplus_2

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*तरपाल गांव में लिमडा वाले भैरू जी बावजी मन्दिर में माही छठ को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 4 फरवरी
गोगुन्दा तहसील के तरपाल गांव में भैरूजी बावजी के मंदिर में दर्शन करने वालो की भीड़ दिखाई दी।गांव में बायण माता मंदिर परिसर के समीप लिमडा वाले भैरू जी की प्राचीन प्रतिमा स्थापित है।यहाँ आने वाले भक्तों के मन की मुराद पूर्ण होती है।माह महीने का हिन्दू धर्म मे सबसे पवित्र महीना माना जाता है।महाकुंभ में करोड़ो लोगो ने स्नान कर आत्मा को निर्मल बनाने के लिये देश विदेश से श्रद्धालुओं का तांता लगा है।राजस्थान में माही छठ पर विशेष पूजा अर्चना कर धोक लगाने की परंपरा है।

धार्मिक परम्परा के अनुसार माघ महीने पर व्रत उपवास और दानपुण्य किया जाता है।माही छठ पर्व पर गोगुन्दा सहित आसपास के भैरूजी मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना की गई।मन्दिर परिसर में भंडारा का प्रसाद श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया।आज दोपहर तक (घोर) अंगूठी परम्परा का आयोजन चला,जिसमे कई भक्तो ने अंगूठी धारण कर भगवान से आशीर्वाद ग्रहण किया।लिमड़ा वाले भैरूजी मन्दिर में अनेक प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई है।दूर दूर से भक्तो का आगमन हर शनिवार को होता है।उल्लेखनीय है कि लिमड़ा वाले भैरूजी बावजी का मंदिर सात दिनों में एक ही बार खुलता है।लिमड़ा वाले भैरूजी के यहां दर्शन लाभ के लिए क्षेत्र के कई गांवों के भक्तगण दर्शन कर मनवांच्छित फलप्राप्ति के लिए लालायित रहते है।मन्दिर से कई गांवों की श्रद्धा जुड़ी है।मन्दिर के भोपाजी भंवरसिंह कुम्भावत नेहरी का वला वाले हर शनिवार को मन्दिर में प्रतिमाओं की पूजा अर्चना करते है।मन्दिर में आने वाले भक्तों को भैरूजी आशीर्वाद देते है।जिसका शनिवार मुक़र्रर किया गया है।मन्दिर में सेवादारों की सेवा हर शनिवार को पूरे दिन रहती है।जिसमे सोहनसिंह राजपूत उपला पाड़ा, पहाड़सिंह राजपूत सहित उनके भ्राता, मोहनलाल प्रजापत ,सुमेरसिंह राजपूत आदि की सेवा सेवादार के रूप में कई वर्षों से दी जा रही है।श्रद्धालुओं की भीड़ हर शनिवार को बडी तादात में देखने को मिलती है ।

 

मोहनसिंह राजपूत ने बताया कि यहां आने वाले भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है।मावली से लोग यहाँ पर दर्शन के लिए आते है।माही छठ को लेकर भक्तो में काफी उत्साह देखने को मिला था।दूर दूर से लोगो का आवागमन हुआ।अंगूठी (घोर) के लिए अनेक युवाओ ने परम्परा निर्वहन कर भैरूजी का आशीर्वाद ग्रहण किया गया।महिलाओं की भारी भीड़ मन्दिर परिसर में दिखाई दी।भैरूजी बावजी की कृपादृष्टि परिवार पर बनी रहे,उसके लिए भक्तो ने धोक लगाई और परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की गई।भंवरसिंह राजपूत ने बताया कि (घोर) अंगूठी परम्परा में अनेक युवाओ ने भाग लिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728