तरपाल के खानेरिया का भीलवाड़ा में सल्फास की गोली खाकर महिला ने दी जान*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*तरपाल के खानेरिया का भीलवाड़ा में सल्फास की गोली खाकर महिला ने दी जान*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 23 दिसम्बर
सायरा के तरपाल पंचायत में एक महिला ने अनाज में रखने की गोली खाकर अपनी जान दे दी है।परिजन अस्पताल लेकर गये जहा पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।तरपाल के खानेरिया का भीलवाड़ा निवासी उदाराम गमेती की धर्मपत्नी केसीबाई उम्र 50 वर्ष ने किसी कारणवश सल्फास की गोली खाकर सुसाइड कर लिया है।मृतक महिला की पहचान केसीबाई गमेती के तौर पर हुई है।घटना सायरा थाना क्षेत्र के तरपाल पंचायत की खानेरिया के भीलवाड़ा की है।गांव से प्राप्त सूचना के अनुसार महिला ने सुसाइड किया है।सल्फास की गोली की डिब्बी मिली है और घर मे उल्टी की गई है।पड़ोसियों की नजर पड़ी तो दौड़े।आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गए।वहा उपस्थित डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया है।केसीबाई के साथ झगड़ा हुआ था या नही ,इस बात की पुष्टि नही हो पाई है।सूचना मिलते ही सायरा पुलिस मौके पर पहुंची।हेडकांस्टेबल यशवतसिंह झाला ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच।पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया महिला की मौत सल्फास की गोली खाने से हुई है।मृत महिला के पास सल्फास की डिब्बी मिली थी।महिला ने उल्टी कर रखी थी ।पुलिस ने बताया कि यह आत्महत्या हो सकती है।अभी तक पियर पक्ष से कोई रिपोर्ट नही आई है।पुलिस ने शव को सायरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।प्रातः शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।पोस्टमार्टम के बाद ही सही कारणों का पता लग सकेगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space