उदयपुर पिंडवाड़ा हाइवे पर तेल से भरा टैंकर पलटा,सरसों का तेल रिसाव से फैला सड़क के किनारे
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
उदयपुर पिंडवाड़ा हाइवे पर तेल से भरा टैंकर पलटा,सरसों का तेल रिसाव से फैला सड़क के किनारे
उदयपुर 8 सितम्बर
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर पिंडवाड़ा नेशनल हाइवे पर भादवी गुड़ा के समीप एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया।खाद्य सरसो से भरे टैंकर से रिसाव से तेल सड़क के किनारे बहने लगा।अनियंत्रित टैंकर ने सड़क पर चल रहे भेड़ो को चपेट में ले लिया, जिससे करीब 150 के करीब भेड़ो की मौत हो गई।
और एक गड़रिया की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची गोगुन्दा पुलिस ने घटनास्थल पर ट्रैफिक को कंट्रोल कर वाहनचालकों को धीमी गति से वाहन निकालने को कहा गया।भादवी गुड़ा पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।तेज रफ्तार गाड़िया अनियंत्रित होकर पलट जाती है। आज भी तेज रफ्तार टैंकर को नियंत्रित करने की कोशिश की गई,लेकिन टैंकर सरसो के तेल से भरा हुआ था।
टैंकर पलटने से पूरा टैंकर सड़क पर खाली हो गया।भादवी गुड़ा के पास अनियंत्रित होकर टैंकर डिवाइडर पर पलट गया।टैंकर में तेल भरा हुआ था।तेल का रिसाव सड़क पर हुआ।सड़क पर ट्रैफिक जाम होने लगी।स्थानीय वाहनचालकों के अनुसार गनीमत रही कि किसी की व्यक्ति की जनहानि नही हुई है।सड़क पर चल रहे भेड़ो की घटना स्थल पर कुचलने से मौत हुई है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space