उमरड़ा में विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
उमरडा में विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
वृक्षारोपण कर दिया जाएगा पर्यावरण के महत्व का संदेश
उदयपुर 04 जून 2023
कांतिलाल मांडोत
केंदीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय, भारत सरकार उदयपुर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 05 जून 2023 को मास नर्सिंग कालेज, उमरड़ा-उदयपुर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फूल सिंह मीणा, विधायक उदयपुर (ग्रामीण) होंगे l कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 हेमन्त टाक प्राचार्य मास नर्सिंग कालेज उमरड़ा करेंगे एवं ग्राम पंचायत उमरड़ा के सरपंच हीरालाल रावत विशिष्ट अतिथि डा0 पंकज रावल राजस्थान विधापीठ मुख्य वक्ता अतिथि होंगे ।
इस अवसर पर जादूगर एम. लाल लक्ष्कार मैजिक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। इस अवसर पर विभाग द्वारा पर्यावरण पर पेन्टिंग एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें विजेता प्रतिभागियों को विभाग की तरफ से अतिथियों द्वारा पुरूस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के अन्तर्गत अतिथियों द्वारा वृक्षा-रोपण भी किया जाएगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space