राष्ट्रीय मेवाड़ कप कराटे चेम्पियनशिप 2025 का आयोजन*

Oplus_131072
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*राष्ट्रीय मेवाड़ कप कराटे चेम्पियनशिप 2025 का आयोजन*
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर 30 जून 2025
तीसरी राष्ट्रीय मेवाड़ कप कराटे चेम्पियनशिप 2025 का आयोजनकेवीएस कराटे एकेडमी, उदयपुर की ओर से वर्सटाइल शोतोकेन फाउंडेशन द्वारा उदयपुर में सेक्टर 14 स्थित सुहालका भवन में किया गया।
आयोजक केवीएस कराटे एकेडमी की निदेशिका एवं यूडीकेए की वाइस प्रेसिडेंट सेंसई नीलमणि पंवार ने बताया कि इस चेम्पियनशिप में महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान की 20 से ज्यादा कराटे, मार्शल आर्ट एकेडमीज के 250 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुँचे। चेम्पियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ओर मण्डल अध्यक्ष अमृतलाल मेनारिया सहित ऑफिशियल, कोच ओर आयोजको की मौजूदगी में हुआ।आयोजक तपन शर्मा ने बताया कि चेम्पियनशिप में काता ओर कुमिते इवेंट में 4 साल से लेकर 18 व उससे अधिक उम्र के खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन दिखाया।
सबसे बड़ी टीम के रूप में रे – मार्शल आर्ट, उदयपुर, दूसरी बड़ी टीम के रूप में रेसिस्टेन्स मार्शल आर्ट एकेडमी, बांसवाड़ा और वुमन सेल्फ डिफेंस एकेडमी उदयपुर को तीसरी बड़ी टीम का खिताब मिला। इसी तरह काता ओर कुमिते स्टाइल में विजेता रही प्रथम, द्वितीय ओर तृतीय टीमों को क्रमशः 5100, 3100 ओर 2100 नगद पुरुस्कार, कुमिते इवेंट में सभी गोल्ड मेडलिस्ट को 500 रुपये नगद पुरुस्कार राशि ओर विजेता की ट्रॉफी प्रदान की गई।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
