वडोदरा: एमएस यूनिवर्सिटी में लेक्चर के दौरान छात्रा की तबीयत बिगड़ी, 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले गए

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
वडोदरा: एमएस यूनिवर्सिटी में लेक्चर के दौरान छात्रा की तबीयत बिगड़ी, 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले गए
बीसीए में पढ़ने वाली छात्रा लेक्चर के दौरान बेहोश होकर गिर गई
दान में मिली एंबुलेंस हेल्थ सेंटर की पार्किंग में धूल फांक रही है
वडोदरा 26
कांतिलाल मांडोत
महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी की साइंस फैकल्टी में बीसीए (बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन) में पढ़ रही छात्रा की लेक्चर के दौरान अचानक तबीयत खराब होने से हड़कंप मच गया। छात्रा को 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। यूनिवर्सिटी को आपातकालीन सेवा के लिए दान में मिली एंबुलेंस जरूरत पड़ने पर काम नहीं आई।
बीसीए में पढने वाली छात्रा लेक्चर अटेंड कर रही थी, तभी उसे चक्कर आने लगा और बेहोश होकर नीचे गिर गई। इसे देखकर वहां मौजूद छात्र घबरा गए। घटना की जानकारी मिलते ही यूनिवर्सिटी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और 108 एंबुलेंस बुलाकर छात्रा को अस्पताल भिजवाए। छात्रा के परिवारवालों को भी घटना की जानकारी दी गई।
यूनिवर्सिटी को एक दाता की ओर से एंबुलेंस दान में दी गई है। अभी तक इसके लिए ड्राइवर की भर्ती नहीं हुई है। एंबुलेंस यूनिवर्सिटी के हेल्थ सेंटर की पार्किंग में धूल फांक रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
