विधानसभा गोगुंदा में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निशुल्क फूड पैकेज योजना का हुआ शुभारंभ

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*विधानसभा गोगुंदा में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निशुल्क फूड पैकेज योजना का हुआ शुभारंभ
उदयपुर 16
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर जिले के गोगुन्दा में मुख्यमंत्री निःशुल्क फूड पैकेज का वितरण किया गया। नांदेशमा में 25 किलो की माला पहनाकर पूर्व मंत्री डॉ गरासिया सहित अतिथियों का किया अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निशुल्क फूड पैकेज के शुभारंभ के अवसर पर आज गोगुंदा विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर राशन किट वितरण का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस महासचिव लालसिंह झाला, पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान गोगुंदा चौगान स्थित उचित मूल्य की दुकान पर आयोजित हुए कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, गोगुंदा बीडीओ हीरा लाल मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह चदाणा, वरिष्ट नेता राम लाल चौधरी, पूर्व सरपंच करण सिंह झाला, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी उपसरपंच लाल कृष्ण सोनी, ओबीसी मंडल अध्यक्ष सुरेश लोहार, ब्लॉक गोगुंदा मीडिया प्रभारी विनोद तेली, राशन डीलर खुबीलाल तेली, वार्डपंच जसपाल सिंह, वार्डपंच ओम सिंह उपस्थित रहे। वही सायरा पंचायत समिति के नांदेशमा में आयोजित हुए कार्यक्रम में पंचायत समिति के प्रधान सवाराम गमेती, जिला परिषद सदस्य नरपत सिंह चंपावत, नांदेशमा मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी, यूथ कांग्रेस मंडल अध्यक्ष हितेश पालीवाल, बीडीओ शैलेंद्र जोशी, तहसीलदार ओम सिंह लखावत उपस्थित हुए। विजयबावडी में भी हुआ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ गोगुंदा के विजयबावडी उचित मूल्य की दुकान में एनएफएसए से जुड़े परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया। इस दौरान पूर्व सरपंच चेन सिंह राजपूत, विजय बावड़ी उपसरपंच हरी सिंह देवड़ा,व्यवस्थापक भूपेंद्र मेघवाल, भेरू सिंह, आकु गमेती, सतरा राम गर्ग, उदय सिंह देवड़ा आदि उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
