नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9974940324 8955950335 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , विवनीट एक्जीबिशन -2025 ने दर्ज की ऐतिहासिक सफलता: ₹500 करोड़ से अधिक का व्यापार, 11,885 विज़िटर्स देशभर के खरीदारों का जबरदस्त रिस्पॉन्स* – भारत दर्पण लाइव

विवनीट एक्जीबिशन -2025 ने दर्ज की ऐतिहासिक सफलता: ₹500 करोड़ से अधिक का व्यापार, 11,885 विज़िटर्स देशभर के खरीदारों का जबरदस्त रिस्पॉन्स*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*विवनीट एक्जीबिशन -2025 ने दर्ज की ऐतिहासिक सफलता: ₹500 करोड़ से अधिक का व्यापार, 11,885 विज़िटर्स देशभर के खरीदारों का जबरदस्त रिस्पॉन्स*
प्रदीप बंगड़ीवाला
सूरत 21 जुलाई 2025
भारत के कपड़ा उद्योग के इतिहास में ‘विवनीट एक्जीबिशन-2025’ ने एक नया अध्याय जोड़ा है। दक्षिणी गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) और दक्षिणी गुजरात चैंबर ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट सेंटर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस भव्य प्रदर्शनी ने टेक्सटाइल सेक्टर को नई ऊर्जा प्रदान की। 18 से 20 जुलाई 2025 तक सूरत इंटरनेशनल एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर, सरसाणा में आयोजित तीन दिवसीय मेगा इवेंट में 11,885 विजिटर्स शामिल हुए और प्रदर्शकों को ₹500 करोड़ रुपये से अधिक के व्यापारिक ऑर्डर्स प्राप्त हुए, जो इसकी अभूतपूर्व सफलता को दर्शाता है।इसका भव्य उद्घाटन समारोह
बिरला सेल्यूलोज ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के समूह कार्यकारी अध्यक्ष श्री मनमोहन सिंह ने मुख्य अतिथि और गुजरात सरकार के संयुक्त उद्योग आयुक्त श्री डी.एम. जडेजा ने विशेष अतिथि के रूप में इस आयोजन की शोभा बढ़ाई। चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने टेक्सटाइल उद्योग के बढ़ते साहसिक कदम पे उदबोधन दिया और वाईस प्रेसिडेंट अशोक जीरावाला ने एक्ज़िबिशन में उपस्थित सभी का आभार जताया ।
इस उद्घाटन समारोह में उद्योग जगत के अनेक गणमान्य अतिथि, वीवर्स, निटर्स, MSME उद्यमी, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजिस्ट और खरीदारों की उत्साहजनक उपस्थिति रही, जो इस आयोजन के महत्व को दर्शाती है।
प्रदर्शनी में देश के प्रमुख कपड़ा बाजारों सूरत अहमदाबाद दिल्ली, मुंबई, जयपुर, इंदौर, कोलकाता, लुधियाना, चेन्नई, हैदराबाद, चंडीगढ़, पुणे, ग्वालियर, कटक और अन्य शहरों से 1,000 से अधिक बायर्स और कॉर्पोरेट हाउसों के परचेज मैनेजरों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस व्यापक भागीदारी ने सूरत की टेक्सटाइल मार्केट को सिरमौर हब के रूप में एक बार फिर प्रमाणित किया है।
प्रदर्शनी में टेक्सटाइल की एक उन्नत और विविध रेंज प्रस्तुत की गई, जिसमें विस्कोस, एयरजेट, रैपियर, वाटरजेट, डॉबी, नेट, सिंगल-जर्सी, डबल-जर्सी, ब्रोकैड, टॉप-डाइड और नायलॉन साड़ियाँ, होम फर्निशिंग, पर्दों और सोफा के कपड़े, लुंगी फैब्रिक्स, और तकनीकी कपड़े शामिल थे।
विशेष रूप से, एयरजेट के सादे विस्कोस, रैपियर विस्कोस, डेनिम फैब्रिक्स और वाटरजेट वैल्यू एडेड उत्पादों की जबरदस्त मांग देखने को मिली। कई परिधान निर्माताओं ने बड़े पैमाने पर ऑर्डर दिए, जिससे यह आयोजन व्यावसायिक दृष्टि से अत्यंत सफल साबित हुआ। चम्पालाल बोथरा, राष्ट्रीय चेयरमैन टेक्सटाइल एवं गारमेंट कमेटी CAIT और को-चेयरमैन टेक्सटाइल ट्रेड & रिटेल ट्रेड कमेटी, SGCCI, ने कहा किविवनीट एक्जीबिशन -2025 सूरत के कपड़ा उद्योग के लिए न केवल व्यापारिक अवसरों का एक महत्वपूर्ण मंच बना, बल्कि यह आयोजन देश के छोटे और मध्यम स्तर के उद्यमियों को नई टेक्नोलॉजी, डिज़ाइन व राष्ट्रीय नेटवर्किंग से जोड़ने का एक अद्वितीय अवसर भी साबित हुआ है।उन्होंने आगे कहा, “CAIT की टेक्सटाइल कमेटी का यह प्रयास है कि देशभर के MSMEs, ट्रेडर्स और निर्माताओं को सूरत के विश्वस्तरीय कपड़ा संसाधनों से जोड़कर एक सशक्त राष्ट्रीय सप्लाई चेन तैयार की जाए। टेक्सटाइल सेक्टर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए ऐसे आयोजनों को लगातार बढ़ावा मिलना चाहिए।
श्री बोथरा ने सरकार एवं नीतिनिर्माताओं से निम्नलिखित महत्वपूर्ण सुझाव व मांगें प्रस्तुत कीं। विवनीट जैसे आयोजनों को सरकार द्वारा ट्रेड फेयर ग्रांट्स और PLI स्कीम से समर्थन दिया जाए। टेक्सटाइल MSMEs को टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन फंड और डिजिटल मार्केटिंग सहायता से जोड़ा जाए।सूरत को ‘नेशनल टेक्सटाइल ट्रेंड हब’ घोषित किया जाए।विवनीट का मिनी वर्जन देश के अन्य बड़े शहरों में आयोजित कर एक्सपोर्ट और डोमेस्टिक ट्रेड के बीच एक मजबूत पुल बनाया जाए।यह प्रदर्शनी केवल व्यापार का आयोजन नहीं थी, यह भारत के कपड़ा क्षेत्र की बदलती सोच, नवसर्जन और सामूहिक उन्नति की प्रतीक बनी। कपड़ा उद्योग का गर्व सूरत बना टेक्सटाइल का सिरमौर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

February 2026
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
232425262728