*दशा माता को लगाया भोग,परोसे विभिन्न तरह के व्यंजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*दशा माता को लगाया भोग,परोसे विभिन्न तरह के व्यंजन*
सूरत 4अप्रैल
सूरत के अनेक क्षेत्रो में दशा माता का पूजन एवं विसर्जन किया गया।यह त्योहार की तरह मनाया जाता है।दशा माता पूजन के अवसर पर महिलाए सजधज कर और रंगबिरंगे पोशाक में पीपल के वृक्ष के साथ परिक्रमा की गई।कच्चे धागे की परिक्रमा कर माता से आशीर्वाद लिया गया।दस दिनों तक पूजन और आरती की जाती है।शीतला सप्तमी के बाद यह दूसरी बड़ी आराधना मानी जाती है।
टीकमनगर और वराछा के अनेक क्षेत्रो में दशा माता की पूजा की गई।व्रत धारियों ने कथा श्रवण की गई।भौर में महिलाएं पूजन की सामग्री लेकर नए वस्त्रों में सजधज कर बॉम्बे मार्केट और भगतसिह उद्यान में पूजा अर्चना की गई।दशा माता को भोग लगाया गया।व्यंजन परोस गए।इस बीच कथा श्रवण कर दशा माता की पूजा पूर्ण की गई।टिकमनगर के ज्योतिषाचार्य भगवती लाल व्यास सुबह से आंगतुक महिलाओ के कार्य में हाथ बटाने और श्रीफल को छिलने का कार्य देर तक करते रहे।हर वर्ष पूजन के दौरान सेवा देते आ रहे है।पिछले 20 वर्षों से पूजन के दौरान मदद करते है।
पेशे से कपड़ा व्यापारी गौतमकुमार रांका ने बताया कि हर वर्ष दशा माता के पूजन के दरमियान पूजन सामग्री लाने लेजाने का सहयोग करते है।जिससे पुण्य उपार्जन के लिए निमित बन सके।दशा माता की पूजा आराधना से घर की दशा सुधारती है।तथा परिवार में शांति रहती है।मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
