तरपाल के मुख्य बाजार स्थित पार्श्वनाथ भगवान की वार्षिक ध्वजा महोत्सव का आयोजन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
तरपाल के मुख्य बाजार स्थित पार्श्वनाथ भगवान की वार्षिक ध्वजा महोत्सव का आयोजन
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 10जून
सायरा तहसील के तरपाल गांव में वार्षिक सालगिरह पर ध्वजा महोत्सव का आयोजन किया गया।तरपाल में सालगिरह महोत्सव पर समाजजन उपस्थित रहे।देशावर से आए सैकड़ो लोगो ने वार्षिक महोत्सव का धूमधाम से आयोजन में भाग लिया ।प्रतिवर्ष संघ समाज के कांतिलाल दीपचंद कच्छारा की तरफ से पार्श्वनाथ मन्दिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाने का लाभ मिल रहा है।तरपाल सहित आसपास के श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।इस अवसर पर प्रतिवर्ष विरार प्रवासी कांतिलाल दीपचंद कच्छारा परिवार के नेतृत्व में सैकड़ो श्रद्धालुओं एवं जैन समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहकर ध्वजा कार्यक्रम को सम्पन्न किया।
वर्षों पुराने शंखेश्वर पार्श्वनाथ मन्दिर में भगवान को अंगी कर पूजा अर्चना की गई।प्रतिमा का पूजन और आरती कार्यक्रम रखा गया।मारवाड़ से आई महिला मंडल की टीम ने कीर्तन किया।ध्वजा के लाभार्थी परिवार के कांतिलाल कच्छारा एवं उनकी धर्मपत्नी ने भगवान की पूजा अर्चना कर परिवार एवं गांव की खुशहाली के लिए मंगल कामना की गई।
तरपाल जैन संघ के महानुभाव उपस्थित रहकर ध्वजा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयास किया।महिलाओ ने भगवान की प्रतिमा के दर्शन किये और मनोकामनाएं पूर्ण करने का आशीर्वाद लिया।ढोल की थाप पर लाभार्थी परिवार के घर से मन्दिर तक पैदल चलकर भगवान की अगवानी की गई ।महिलाओ ने मांगलिक गीतों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।ध्वजा कार्यक्रम में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
तरपाल जैन संघ के सोहनलाल मांडोत मोतीलाल मांडोत चुनीलाल भोगर शांतिलाल बम्बोरी सुख लाल सिंघवी मांगीलाल सिंघवी नानालाल सुथार बसंतीलाल भोगर शांतिलाल देवीलाल बम्बोरी रमेश कच्छारा डालचंद मांडोत कमलेश मांडोत कमलेश घटावत वच्छराज घटावत हिमत भोगर पारस भोगर शांतिलाल गलिवाला मीठालाल ढालावत लक्ष्मीलाल ढालावत आदि समाजजन उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space