नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9974940324 8955950335 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , गोगुन्दा में श्री सरिया देवी गरबा मंडल की कार्यकारिणी गठित,नरेश अध्यक्ष* मनोनीत* – भारत दर्पण लाइव

गोगुन्दा में श्री सरिया देवी गरबा मंडल की कार्यकारिणी गठित,नरेश अध्यक्ष* मनोनीत*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*गोगुन्दा में श्री सरिया देवी गरबा मंडल की कार्यकारिणी गठित,नरेश अध्यक्ष* मनोनीत*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 22 सितंबर
श्री सरिया देवी गरबा मंडल की गोगुन्दा में बैठक का आयोजन किया गया।नवरात्र गरबा को लेकर टीम बनाई गई है।बैठक का संचालन नरेश लक्की फेशन ने किया गया।हर वर्ष की भांति इस वर्ष गरबा रास कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा।बड़े हर्ष के साथ गरबा मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा रास का आयोजन किया जा रहा ह।इस कार्यक्रम के मद्देनजर आज 22 सितंबर को नवयुवक मंडल की बैठक रखी गई ।संचालन में गरबा महोत्सव घट स्थापना आरती पवित्रता अनुशासन भक्तों का जुड़ाव मां अम्बे की शक्ति ,प्रसाद ,लाइटिंग साफ सफाई और अनुष्ठानों को लेकर बैठक में चर्चा की गई।उपरोक्त बैठक रमेश वैष्णव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

इस बीच गरबा मंडल की नवगठित कार्यकारिणी में सभी पदों पर अपनी अपनी जवाबदारी निश्चित की गई।कार्यक्रम में सर्वसम्मति से गरबा एवं दरबार को जगमग करने के लिए कार्य करने एवं सहयोग का विश्वास दिलाया।गरबा मंडल की नवीन कार्यकारणी में अध्यक्ष पद के लिए नरेश मनोनीत किया गया।उपध्य्याक्ष के लिए वीरेंद्र प्रजापत का नाम सुझाया गया।सचिव पद के लिए रोशन वेद और कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश कुम्हार का नाम चयनित किया।महामंत्री शुभाष प्रजापत को बनाया गया।संयोजक जितेंद्र शुभम एवं कपिल के नाम पर मुहर लगाई गई।

सफाई वरदीचंद तेली सांस्ककृतिक मंत्री गोपाल नारायणजी मीडिया प्रचार मंत्री मांगीलाल और सुरेश को बनाया गया है।कार्यक्रम में सरंक्षक मंडल के अध्यक्ष दयालाल चौधरी दयालाल प्रजापत एवं पूर्व समस्त अध्यक्ष तथा कमलदास और दिलीप आदि के नामों से गरबा मंडल की कार्यकारिणी गठित की गई हैनवगठित कार्यकारिणी को लेकर युवाओ में उत्साह है। गरबा मंडल की बैठक में एक दूसरे को बधाई दी गई।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728