जसवंतगढ़ में पुष्कर जैन संस्थान द्वारा आयोजित नेत्र जांच शिविर में मरीजो की उमड़ी भीड़,180 मरीजो की जांच,21 का मोतियाबिंद*
![](https://bharatdarpanlive.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG20241210113358-1024x768.jpg)
oplus_2
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जसवंतगढ़ में पुष्कर जैन संस्थान द्वारा आयोजित नेत्र जांच शिविर में मरीजो की उमड़ी भीड़,180 मरीजो की जांच,21 का मोतियाबिंद*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 10 दिसम्बर
गोगुन्दा तहसील के जसवंतगढ़ किल्ला स्थित श्री पुष्कर सेवा संस्थान के तत्वावधान में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।आयोजित शिविर में 180 लोगो का पंजियन कराया गया।शिविर में 21 मरीजो के ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया।हर महीने की 10 तारीख को लगने वाले निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में कई जगहों से नेत्र रोगियों का आवागमन होता है।शर्दी के मौसम में ओपीडी की संख्या दुगुनी हो जाती है।मरीजो का हर महीने पाली जिले के बीसलपुर में ऑपरेशन किया जाता है।इस बार 21 मरीजो के मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए जैन सेवा संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा बीसलपुर ले जाया गया ।
![](https://bharatdarpanlive.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG20241210112513-300x225.jpg)
![](http://sachitindiatv.com/wp-content/uploads/2021/10/blnm.png)
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
![](http://sachitindiatv.com/wp-content/uploads/2021/02/sinu.jpg)