😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नंगाजी का गुड़ा में लगी अचानक लगी आग से 8 कुंदवे जलकर खाक,दो घण्टे मशक्कत के बाद किया काबू*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 30 दिसम्बर
सायरा उपतहसील के तरपाल पंचायत में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई।तरपाल पंचायत के नंगाजी का गुड़ा में आज दोपहर को अज्ञात कारणों से लगी आग से आठ कुंदवे जलकर राख हो गए।ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।गांव में अफरातफरी मच गई।किसानों के पास आग को काबू करने के लिए कोई व्यवस्था नही थी।नल की व्यवस्था गांव में नही है ।पास ही कुएं से बाल्टियों से पानी भरकर लाकर आग को काबू किया गया।आग लगने का कारण पता नही चला है।नंगाजी का गुडा ने अलग अलग आठ कुंदवे जलकर खाक हो गए है।करीब चार हजार घास के पुले जलने की बात कही जा रही है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के कुंदवे देखते ही देखते राख में तब्दील हो गए।इस वर्ष फसलों की पैदावार अच्छी नही थी।जबकि मक्का और सोयाबीन की फसले अधिक बारिश के कारण चोपट हो गई थी।उपर,से गांव में घास जलने के कारण मवेशियों का निवाला छीन लिया है।तरपाल के निकटवर्ती गांव नंगाजी का गुड़ा के किसान लक्ष्मण सिंह कुम्भावत ने बताया कि गांव में आठ घास केकुंदवे जलकर राख हो गए है।सोहनसिंह कुम्भावत (3) बाबूसिंह कुम्भावत के (2) रतनसिंह कुम्भावत के (2) और गोपसिंह कुम्भावत का एक आदि किसानों के कुंदवे जल गए है।प्रशासन से किसानों ने मुआवजा की मांग की है।
इनका कहना है-तरपाल पंचायत के नंगाजी का गुडा में आठ कुंदवे जलकर राख हो गए है।मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है।उचित मुआवजा की सिफारिश की जाएगी।
खीमाराम गमेती
सरपंच ग्राम पंचायत तरपाल
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space