गोगुन्दा के सायरा में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गोगुन्दा के सायरा में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 26 जनवरी
सायरा के तरपाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलेश पूर्बिया ने ध्वजारोहण किया गया।उधर, तरपाल के चौराहा स्थित स्वामी विवेकानंद उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक भवानी शंकर पालीवाल ने ध्वजारोहण किया गया।दोनों स्कूल के छात्र छात्राओं ने मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुतियां दी गई।
ध्वजारोहण के बाद तिरंगे को सलामी दी गई।स्वामी विवेकानंद उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति भावना से ओतप्रोत करने वाली प्रस्तुतियां दी गई।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लोकगीत कालियो खुद पड़ियो मेला में…के गीत पर बाला ने मनमोहक नृत्य किया।स्कूल प्रांगण में शांति के साथ नृत्य को निहारा गया।स्कूल में परेड का भी आयोजन किया गया।
गांव सहित आसपास के गांवों से अभिभावकों का आगमन हुआ।विद्यालय स्थित परिसर में बच्चों की प्रस्तुतियां पर भाव विभोर हो गए।प्रधानाचार्य ने 76वे गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के उपरांत सभी को शुभकामनाएं दी गई।इसके बाद सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस का यह पावन पर्व स्वाधीनता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद दिलाने के साथ ही संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शौर्य गीतों पर छात्रों की प्रस्तुतियां मनमोहक थी।प्रधानाचार्य ने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक एवं सामाजिक प्रगति का गवाह है।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का संचालन लता व्यास ने किया गया।स्वामी विवेकानंद उच्च प्राथमिक विद्यालय में अनेक प्रस्तुतियां दी गई।करीब एक बजे तक चले कार्यक्रम में अनेक शूरवीरता के भजनों की प्रस्तुतियां अभिभावकों को बांधे रखा।देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संदेश दिया गया।
सांस्कृतिक गीतों से उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।स्वामी विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय में अभिभावको की उपस्थिति रही।स्वामी विवेकानंद स्कूल के प्रधानाध्यापक भवानी शंकर पालीवाल सहित स्कूल प्रबंधन के सभी टीचर उपस्थित रहे।इस बीच गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आये अभिभावकों का संस्था की तरफ से स्वागत किया गया।तरपाल के शांतिलाल बम्बोरी, भंवरसिंह कुम्भावत ,मांगीलाल तेली,टी के बाला बंशीलाल दर्जी मीठालाल दर्जी मांगीलाल सुथार रिटायर्ड अध्यापक भैरूलाल आदि उपस्थित रहे।इस बीच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में अभीभावकबड़ी तादात में उपस्थित रहे।तरपाल पंचायत के सरपंच खीमाराम गमेती ,उप सरपंच भगवतसिंह राणावत, गणेश श्रीमाली प्रधानाचार्य कमलेश पूर्बिया प्रेम शंकर पालीवाल लता व्यास शिवकुमार जिलोवा,पुष्पा मीणा मुकेश श्रीमाली आदि उपस्थित रहे।इसके अलावा सायरा कमोल सेमड और भानपुरा स्कूलो में धूम रही।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
