आपसी रंजिश के चलते मारपीट में घायल युवक ने आखिर दम तोड़ा,उपचार के दौरान हुई मौत

Oplus_0
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*आपसी रंजिश के चलते मारपीट में घायल युवक ने आखिर दम तोड़ा, उपचार के दौरान हुई मौत
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 13 मार्च
तहसील के थाना क्षैत्र में कुछ दिनों पूर्व गोगुंदा नाल मार्ग पर आंबा का खादरा मोखी के पास कुछ नामजद बदमाशों ने लालू राम पुत्र पिता राम गमेती निवासी कुंवारी नाल फलां पर जानलेवा हमला किया। हमले में लालू राम बुरी तरह घायल हो गया था। परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की वहीं घटना के दिन से पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इस बीच लालू राम की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि सभी आरोपी अपने घर से फरार है। गोगुंदा थाना प्रभारी आईपीएस माधव उपाध्याय ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। आरोपियों की घटना के दिन से पुलिस तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
घायल लालू राम की मौत के बाद परिजन गोगुंदा सीएचसी पहुंचे जहां समझाइश के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया। परिजनों ने पुलिस से कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और कड़ी से कड़ी सजा मिले।
उपरोक्त मामले में 13 लोगो के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। जिनकी अभी तलाश जारी है। कार्यवाही में गोगुंदा थानाधिकारी आईपीएस माधव उपाध्याय, सीआई श्याम सिंह चारण, सहायक उपनिरीक्षक विनेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अशोक शर्मा, योगेंद्र कुमार, गोपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
पुलिस थाना गोगुंदा में दर्ज एफआईआर के अनुसार गत 02 मार्च को मृतक लालू राम अपने एक साथी के साथ बाइक पर गोगुंदा से पडावली की ओर जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे आरोपियों ने मोखी के आसपास अचानक हमला किया जिसमें मृतक बुरी तरह घायल हो गया था। आरोपियों ने घायल लालू राम को अधमरा कर पुलिए से नीचे फेंक दिया था इसके साथ ही मृतक की बाइक को आग लगाने की भी कोशिश की। अधमरा छोड़कर आरोपी वहां से भाग गए। राहगीरों ने गोगुंदा पुलिस ओर 108 को सूचना की जिस पर घायल लालू राम को अस्पताल लाया गया। इसके बाद लालू राम के परिजनों ने गोगुंदा थाने में कुल 13 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी थी। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में कई समय से आपसी रंजिश थी उसी के चलते आरोपियों ने हमला किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
