गोगुन्दा उपखण्ड अधिकारी को दूल्हे की तरह घोड़ी पर बैठाकर दी विदाई,ग्रामीण और सरकारी अधिकारी जम्मकर थिरके*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*गोगुन्दा उपखण्ड अधिकारी को दूल्हे की तरह घोड़ी पर बैठाकर दी विदाई,ग्रामीण और सरकारी अधिकारी जम्मकर थिरके*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 15 जनवरी
भारतीय संस्कृति की परंपरा आज भी अक्षुण्ण है।जहां अतिथि का स्वागत और सम्मान की विशिष्ट परम्परा त्याग और बलिदान की धरती राजस्थान में देखने को मिलती है।मान सम्मान और व्यक्ति विशेष की दी गई सेवा के बदले व्यक्ति को भावनात्मक दृष्टिकोण से सम्मानित करने की परंपरा चली आ रही है।राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के द्वारा बिताया गया समय और उनकी सेवा के उपलक्ष में अनूठी विदाई देकर सम्मानित करने की भावना प्रबल है।उसी कड़ी में राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुन्दा में उपखण्ड अधिकारी की कर्मठता,कर्तव्यनिष्ठता से खुश होकर अनोखी विदाई दी गई।
गोगुन्दा तहसील परिसर में उपखण्ड अधिकारी के रूप में पदस्थ हनुमानसिंह राठौड़ का तबादला जैसलमेर में हुआ।इस दौरान आज हनुमानसिंह राठौड़ को घोड़ी पर बिठाकर विदाई दी गई।तहसील परिसर में आयोजित विदाई समारोह में तहसील कार्यालय स्टाफ एवं ग्रामीणों ने विदाई दी।समारोह के दौरान तहसीलदार रविंद ओमसिंह लखावत द्वारा साफा पहना,तिलक लगाकर मलाश्रीफल एवं महाराणा प्रताप की प्रतिमा भेंट कर हनुमानसिह राठौड़ का स्वागत किया गया।इसके पूर्व उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह राठौड़ को घोड़ी पर बिठाकर बिन्दोली निकाली गई।उसके बाद विदाई कार्यक्रम में आए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह राठौड़ को मेवाड़ी पगड़ी साफा उपरणा व प्रताप की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किए गए।विदाई में उपखण्ड अधिकारी का मनोभाव खुश दिखाई दे रहा था।
उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि डेढ़ वर्ष तक गोगुन्दा में उपखण्ड अधिकारी के तौर पर सेवा करने का मौका मिला।तथा स्थानीय अधिकारियों ने चुनाव में मेरा पूरा सहयोग किया।कार्यक्रम के तुरंत बाद उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह राठौड़ अम्बा माता मंदिर पहुंच कर माता के चरणों मे शीश नमाकर आशीर्वाद ग्रहण किया।इस मौके पर पुलिस उपनिरीक्षक रजत विश्नोई गोगुन्दा तहसीलदार रविंद ओमसिंह लखावत सायरा तहसीलदार ड्रॉ कैलाश विकास अधिकारी हीरालाल मीणा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रामसिंह मीणा सीबीओ बुद्धि सालासर भारत गैस बीएस राठौड़ एईएन वीरेंद्र मीणा पीडब्ल्यूडी अधिकारी दिलीप राजस्व विभाग गोगुन्दा व सायरा क्षेत्र के राशन डीलर सचिव संघ महिला एवं बाल विकास अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space