*गोगुन्दा में बाल विकास परियोजना के तहत बच्चो के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई एवं पौधरोपण किया*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*गोगुन्दा में बाल विकास परियोजना के तहत बच्चो के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई एवं पौधरोपण किया*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 5 अगस्त
सायरा ब्लॉक में आगनवाड़ी केंद्र रावलिया खुर्द, अवानी, गोगुंदा प्रथम ,कमोल प्रथम पर आज आईपीई ग्लोबल और महिला एवं बाल विकास परियोजना के सयुक्त तत्वधान में विश्व स्तन पान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। गर्भवती धात्री महिलाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी प्रताप सिंह खारोल ने बताया कि स्तनपान सप्ताह हर साल बच्चों के लिए नियमित स्तनपान को जोर देने के लिए मनाया जाता है। इस साल स्तनपान सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाएगा । नवजात शिशु के स्वस्थ विकास के लिए स्तनपान अत्यंत महत्वपूर्ण है। माँ का दूध नवजात शिशुओं के लिए सर्वश्रेष्ठ आहार होता है। इसमें एंटीबॉडीज़ होते हैं जो कई प्रसिद्ध पेडियेट्रिक रोगों को रोकने में मदद करते है। लाभार्थीयो को विस्तृत जानकारी दी, साथ ही पोषण चैम्पियन भंवर सिंह सिसोदिया , रमेश गरसिया ने बताया कि नवजात शिशु के लिए मां का पीला गाढ़ा चिपचिपा युक्त मां का दूध कोलेस्ट्रल संपूर्ण आहार होता है, जिसे बच्चे के जन्म के तुरंत बाद 1 घंटे के भीतर ही शुरू कर देना चाहिए। सामान्यता बच्चे को 6 महीने की अवस्था तक केवल स्तनपान कराने की अनुशंसा की जाती है ।उसके बाद 2 वर्ष अथवा उससे अधिक जब तक स्तन से दुध आता है तब तक स्तनपान कराने के साथ-साथ पौष्टिक पूरक आहार भी देना चाहिए । बीपीएम कन्यालाल गमेती ने कहा कि स्तनपान कराने से मां और शिशु दोनों को फायदा होता है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर हरियालो राजस्थान के तहत वृक्षारोपण कार्य भी किया गया और लाभार्थियों को बताया कि अपनी मां,बेटी के नाम पर भी वृक्ष लगाए और प्रत्येक लाभार्थी को पांच पाच पौधे लगाने है ।कार्यक्रम में कार्यकर्ता मीनाक्षी नगारची,बसंती गमेती, नानू देवी, पुष्पा कोठारी,अंजना जैन,सुंदर सेन, रामू देवी, लक्ष्मी कहार, आशा सहयोगनी सुमित्रा, दुर्गा आचार्य सहायका रीना सेना, रोड़ी बाई साथिन उल्लासी मेघवाल एवं गर्भवती धात्री महिलाओं ने भाग लिया ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space