गर्मी में नही होगा पेयजल का संकट,प्रशासन ने ट्यूबवेल से की पनघट की शुरुआत
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गर्मी में नही होगा पेयजल का संकट,प्रशासन ने ट्यूबवेल से पनघट की शुरुआत
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 15 मार्च
कभी ग्रामीण क्षेत्र की शान मानी जाने वाले कुओं और उनसे पानी भरने वाली पनिहारी के कारण दिखाई देने वाली मेवाड़ी झलक अब लगभग समाप्त सी हो गई है। गिरते जलस्तर को देखते हुए अब कुएं रहे ही नही,अब प्यासे को कुएं के पास जाना पड़ता है इसी मकसद को ध्यान में रखते हुए सरकार पानी के लिए युद्ध स्तर पर कार्यं कर रही है।अब लोगो को मीठा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने गोगुन्दा बस स्टैंड पर ट्यूबवेल खोदकर आमजन के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई।पनघट योजना के तहत आमजन को गर्मी में प्यास बुझाने के लिए पनघट की व्यवस्था करवाई गई है।बढ़ती गर्मी से क्षेत्र सहित गोगुन्दा बस स्टेंड पर आवागमन करने वाले राहगीरों के लिए उत्तम व्यवस्था है।आगामी दिनों में गणगौर का विशाल मेला लगेगा।उसमें आगन्तुक मेलार्थियों के लिए पेयजल की समस्या से निपटा जा सके।आम लोगो के लिए पेयजल की व्यवस्था कराई गई है।उल्लेखनीय है कि नवनिर्मित बस स्टैंड पर पेयजल की अब तक कोई व्यवस्था नही थी।लोग स्थानीय होटलों से लेकर पानी पीते थे। उप प्रधान लक्ष्मणसिंह झाला की पहल पर पंचायत समिति मद से बस स्टैंड पर ट्यूबवेल खुदवाकर पनघट की शुरुआत कर आमजन के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई।पनघट के उद्घाटन के मौके पर उपप्रधान लक्ष्मणसिंह झाला,वार्ड पंच ओमसिंह चौहान गोपाल वेद,गोपीलाल तेली,रोशनलाल प्रजापत ,कुंदन सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।सुरेश तेली ने बताया कि कई वर्षों से गोगुन्दा बस स्टैंड पर पानी की समस्या बरकरार थी।नवनिर्मित बस स्टैंड पर भी पेयजल की कोई खास व्यवस्था नही होने के कारण पंचायत समिति के मद से पनघट की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





