नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9974940324 8955950335 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , अक्षय तृतीया पर वर्षीतप आराधकों का सामूहिक पारणा,महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा भक्ति का ज्वार* – भारत दर्पण लाइव

अक्षय तृतीया पर वर्षीतप आराधकों का सामूहिक पारणा,महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा भक्ति का ज्वार*

oplus_0

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

उमरणा महावीर जैन गोशाला सेमड सायरा मार्ग
*अक्षय तृतीया पर वर्षीतप आराधकों का सामूहिक पारणा,महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा भक्ति का ज्वार*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 30 अप्रैल
श्री वर्धमान स्थानकवादी जैन श्रावक संघ के तत्वाधान में उमरणा स्थित महावीर जैन गोशाला में अक्षय तृतीया के पावन दिवस पर वर्षीतप पारणा महोत्सव का आयोजन जिनेन्द्रमुनि मसा एवं सुकनमुनि मसा के पावन सानिध्य में भक्तिभाव से मनाया गया।इसमे 195 तपस्वीयों का पारणा किया गया ,जिसमे उन्होंने एकान्तर तप की कठिन साधना की गई।

समाज अग्रणी गोगुन्दा निवासी प्रकाश लौढा का स्वागत करते समाज जन

जिनमे एक दिन खाना और एक दिन उपवास जैसा क्रम पूरे 12 महीने तक चलता रहता है।उमरणा के प्रांगण में महाश्रमण जिनेन्द्रमुनि म सा एवं सुकुनमुनि मसा के पावन सानिध्य मेंमंगल प्रवचनों का श्रवण करने के पश्चात सभी तपस्वी उपस्थित हुए,विधि विधान द्वारा इक्षु रस से सामूहिक पारणा करवाया गया।

सुकून मुनि के सुषिष्य अमृतमुनि को 50वी दीक्षा जयंती पर शाल ओढ़ाकर स्वागत करते संतवृन्द

उमरणा में महोत्सव के अंतर्गत दो हजार से ज्यादा तपस्वी श्रावक एवं अतिथि गण उपस्थित रहे ,जिनके लिए दिव्य भोजन प्रसादी का प्रबंध श्रावक की तरफ से किया गया।इस बीच समजनजो पगड़ी और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।मिश्रीमलजी मसा के सुशिष्य प्रवर्तक सुकून मुनि मसा,उपप्रवर्तक अमृतमुनि मसा ,बालयोगी अखिलेश मुनि डॉ वरुण मुनि मसा,पुष्करमुनी मसा के सुशिष्य महाश्रमण जिनेन्द्रमुनि मसा ,रमेशमुनि मसा एवं दीपेशमुनि मसा एवं दक्षिण चंद्रिका महासाध्वी संयमलताजी मसा,अमितप्रज्ञाजी कमलप्रज्ञाजी एवं सौरभ प्रज्ञाजी मसा का सानिध्य उपस्थित श्रावक श्राविकाओं को मिला।

जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली एवं गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती का स्वागत करते समाज अग्रणी

इनके दर्शन से धरा धन्य हुई और पारणा महोत्सव के शुभ अवसर पर उपस्थित श्रावकों से प्रवचन लाभ लिया।इस बीच राजकीय परिवार से युवा उदयपुर जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ,गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती , गोगुन्दा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह झाला नान्देशमा मंडल अध्यक्ष नवलसिंह देवड़ा उपस्थित रहे।विधायक प्रताप गमेती ने अपने उध्बोधन में सरकार की योजना एवं गोगुन्दा क्षेत्र में सरकार द्वारा किये विकास कार्यो की जानकारी दी।

कार्यक्रम के बीच सुकून मुनि मसा ने अमृतमुनि की 50वी दीक्षा जयंती पर शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।महावीर जैन गोशाला उमरणा के चेयरमैन लक्ष्मीलाल कच्छारा, अध्यक्ष हीरालाल मादरेचा ,हस्तीमल धोका अशोक मादरेचा सुखलाल मादरेचा कैलाश लोढ़ा प्रकाश लोढ़ा और पत्रकार कांतिलाल मांडोत पत्रकार गोपाल लोढ़ा, सुनील चपलोत आदि उपस्थित रहे।

पत्रकारों का जैन समाज की तरफ से सेवा और समर्पण भाव के लिए पगड़ी और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।उदयपुर से आए श्रमण सेवा संघ के कार्यकर्ताओ का सम्मान किया गया ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031