सायरा थाना परिसर में थानाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों ने किया पौधारोपण, पौधे की सुरक्षा करने की अपील

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सायरा थाना परिसर में थानाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों ने किया पौधारोपण, पौधे की सुरक्षा करने की अपील
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 4 जुलाई 2025
थाना परिसर में शुक्रवार को थाना पुलिस पौधारोपण किया गया। थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत ने बताया कि थाना परिसर में नीम, आम, नींबू, जामुन सहित अन्य फलदार और छायादार पौधे लगाए गए हैं। साथ ही उन्होंने सभी से पौधारोपण कर पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने की अपील की। थानाधिकारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। साथ ही रोपे गए पौधे की सुरक्षा भी करनी चाहिए। पौधारोपण से अधिक उसकी सुरक्षा करना उससे भी अधिक पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि पेड़ों की कटाई के कारण आज पर्यावरण संतुलन पूरी तरह से गड़बड़ा गया है। जिससे ग्लोबल वार्मिंग की समस्या खड़ी हो गई है। इस समस्या से निपटने के लिए पौधरोपण कर पर्यावरण का संतुलन बनाया जा सकता है। इस मौके पर सायरा थाने के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
