अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान ने उपमुख्यमंत्री से की भेंटवार्ता*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान ने उपमुख्यमंत्री से भेंटवार्ता*
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर 7 मार्च
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) के प्रतिनिधिमंडल ने आज उपमुख्यमंत्री शासन सचिव (उच्च शिक्षा), आयुक्त कॉलेज शिक्षा एवं अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा से मिलकर उच्च शिक्षा एवं शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत वार्ता की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री प्रो. रिछपाल सिंह ने बताया कि संगठन का प्रतिनिधिमंडल उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा से मिला तथा उनसे संगठन के अधिवेशन में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन व अन्य लंबित समस्याओं जैसे- संविधा शिक्षकों को महंगाई भत्ता के भुगतान आदि के समाधान की मांग की। उपमुख्यमंत्री ने इस संबंध में तुरंत अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली तथा त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।शासन सचिव भानु प्रकाष अटरू से राजसेस महाविद्यालयों की समस्या, सेवानिवृत शिक्षकों की पेंशन विसंगति, सेवानिवृत्ति आयु यूजीसी रेगुलेशन के अनुरूप 65 वर्ष करने, प्राचार्यों की डीपीसी करने, सीएएस शीघ्र करने आदि विषयों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार बहरवाल ने बताया कि संगठन द्वारा संज्ञान में लाई गई समस्त समस्याओं का समाधान शीघ्र करने का आश्वासन दिया। बैरवा ने संगठन के प्रतिनिधिमंडल से महाविद्यालय शिक्षा की विविध समस्याओं और स्थिति की जानकारी ली तथा शिक्षा और शिक्षकों की बेहतरी के लिए कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया ।
प्रतिनिधि मंडल में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री के अलावा प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम प्रो. दीपक कुमार शर्मा तथा प्रो. सुशील कुमार बिस्सु शामिल रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
