अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) का 62वाँ प्रान्तीय अधिवेशन 21 जून को जयपुर में
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) का 62वाँ प्रान्तीय अधिवेशन 21 जून को जयपुर में
– मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा होंगे उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि, विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी, उप मुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा की भी रहेगी गरिमामयी उपस्थिति
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 20 जून
उच्च शिक्षा जगत से जुड़े विषयों पर चर्चा और विचार-विमर्श के क्रम में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) द्वारा 62वाँ प्रान्तीय अधिवेशन शुक्रवार, 21 जून को जयपुर में आयोजित किया जाएगा
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) के महामंत्री प्रो. सुशील कुमार बिस्सु ने बताया कि अधिवेशन का पहला सत्र प्रातः 9:30 बजे देराश्री-स्मृति व्याख्यान के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस सत्र के मुख्य अतिथि एवं देराश्री व्याख्यान के मुख्य वक्ता राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी होंगे। अध्यक्षता राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा करेंगी।
अधिवेशन का उद्घाटन सत्र प्रातः 11:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस सत्र के मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान सरकार के उप bhiमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा करेंगे। विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय रा.शै. महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. जे.पी. सिंघल होंगे।
इसी तरह अधिवेशन का समारोप सत्र सायं 4:30 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक श्री निम्बाराम होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संगठन महामंत्री श्री महेन्द्र कपूर करेंगे।
अधिवेशन के आयोजन सचिव डॉ.कमल मिश्रा ने बताया कि अधिवेशन में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, शिक्षक, शैक्षिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रमुख एवं राजस्थान के सभी राजकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों के तीन हजार से अधिक शिक्षक भाग लेंगे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space