आंगढ़िया पेढ़ी के कर्मचारी की कनपटी पर बंदूक लगाकर 88 लाख रूपए लूट ले गए बदमाश, पुलिस जांच में जुटी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आंगढ़िया पेढ़ी के कर्मचारी की कनपटी पर बंदूक लगाकर 88 लाख रूपए लूट ले गए बदमाश, पुलिस जांच में जुटी
सूरत 6 जनवरी
महिधरपुरा के हीरा बाजार में लूटपाट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बाइक पर आए बदमाशों ने आंगड़िया पेढी के कर्मचारी काे बंदूक की नोक पर अगवा करके 88 लाख रुपए लूटने के बाद लसकाणा में छोड़कर फरार हो गए। महिधरपुरा भवानीवड़, हरिपुरा में पटेल दी प्रवीण कुमार एंड कंपनी नामक एक पुरानी आंगड़िया पेढ़ी है। इसका मालिक मनसुख प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने का भी कारोबार करता है। मुंबई से 88 लाख रुपए आए थे। उसने रूपए पेढ़ी में काम करने वाले कर्मचारी नवाज को जमा करवाने के लिए दिया था। नवाज रूपए बैग में रखकर स्कूटी पर जा रहा था, तभी कुछ लोग आए और कनपटी पर बंदूक लगाकर स्कूटी पर पीछे बैठ गए। इसके बाद नवाज को डराकर लसकाणा ले गए और रूपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बदमाशों ने उसका माेबाइल भी छीन लिया। नवाज अॉटो से डरा-सहमा आंगड़िया पेढ़ी में आया और मालिक को घटना के बारे में बताया। पीड़ित कर्मचारी ने महिधरपुरा थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आगे की जांच शुरू कर दी है। लूटपाट में किसी परिचित के होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। सीसीटीवी में दो अनजान व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं, जो स्कूटी पर नवाज के साथ जा रहे थे। स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम भी घटना की जांच में जुट गई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
