नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9974940324 8955950335 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , अरब सागर में फिर आ रहा है बवंडर, गुजरात में समुद्र के किनारे चेतावनी के सिग्नल लगाए गए – भारत दर्पण लाइव

अरब सागर में फिर आ रहा है बवंडर, गुजरात में समुद्र के किनारे चेतावनी के सिग्नल लगाए गए

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

अरब सागर में फिर आ रहा है बवंडर, गुजरात में समुद्र के किनारे चेतावनी के सिग्नल लगाए गए
सूरत20 अवटुम्बर
कांतिलाल मांडोत
समुद्र में एक बार फिर बवंडर आने आने वाला है। अरब सागर में सक्रिय लो प्रेशर डिप्रेसन में बदल गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में हवा की रफ्तार 55-65 किलोमीटर प्रतिघंटे से बढ़कर 70-89 किलोमीटर प्रतिघंटे हो जाएगी। गुजरात में समुद्र के किनारे चेतावनी के सिग्नल लगा दिए गए हैं। आगामी 22 अक्टूबर को शाम तक तूफान भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा। बता दें, इससे पहले जून में बिपरजॉय तूफान आया था। बिपरजॉय ने पहले ओमान की ओर रुख किया था, फिर करांची की ओर दिशा बदलते हुए गुजरात के कच्छ में आकर टकराया था। बिपरजॉय तूफान सबसे लंबे समय तक सक्रिय रहा।
इस बार उठे तूफान का रुख उत्तर-पश्चिम यानी दक्षिण ओमान और सरहती यमन की ओर है। अगर इसकी दिशा बदलकर उत्तर-पूर्व की ओर होती है तो गुजरात-महाराष्ट्र में खतरा बढ़ सकता है।
गुजरात के वेरावल, दीव, भावनगर, भरूच, दहेज और उत्तर में जखौ, नवलखी, कंडाल, जामनगर, पोरबंदर समेत प्रदेश के सभी समुद्री किनारों पर डीसी-1(डिस्टंस कोशनरी) सिग्नल लगाने की सूचना दे दी गई है। इसका मतलब यह होता है कि समुद्र में बहुत दूर खतरा है। तूफान ओमान के सलाह एयरपोर्ट से 1190 और यमन के सोकोट्रा से 920 किलोमीटर दूर 9.3 उत्तरी अक्षांश और 61.7 पूर्व रेखांश पर है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन लो प्रेशर में बदल गया है। यह भी 22 अक्टूबर को डिप्रेशन में बदल जाएगा। समुद्र में दो सिस्टम सक्रिय होने से देश में भारी बारिश होने की भी संभावना है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30