भारत के तीसरे बड़े स्टोन एंड टेक्नोलॉजी एक्जीबिशन स्टोमिन इंडिया में उमड़ा जन सैलाब

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भारत के तीसरे बड़े स्टोन एंड टेक्नोलॉजी एक्जीबिशन स्टोमिन इंडिया में उमड़ा जन सैलाब
उदयपुर 13 सितम्बर
कांतिलाल मांडोत
मार्बल नगरी राजसमंद के मेवाड़ क्लब में चल रहे भारत के तीसरे बड़े स्टोन एंड टेक्नोलॉजी एग्जिबिशन स्टोमिन इंडिया- 3 के दूसरे दिन व्यापारिक पूछताछ को लेकर विजिटर्स, डेलिगेशन, वीआईपी, गेस्ट की खासी भीड़ देखने को मिली। ओपन एरिया में लगी बिग मशीन के साथ ही डॉम-ए ओर डॉम -बी में लगी स्टोन इंडस्ट्री की नवीन तकनीकों से लोग रूबरू हुए।
सुबह से शाम तक लगभग हर स्टोल पर उदयपुर, राजसन्द, सिरोही, दिल्ली, हरियाणा, जयपुर, आबू , केलवा , चित्तौड़, किशनगढ़ आदि मार्बल मंडियों से भी व्यापारी एग्जिबिशन में पहुँचे। स्टोमिन के आयोजक स्टोन हेल्पलाइन कॉर्पोरेशन के सीईओ मोहन बोहरा ने बताया कि मेवाड़ क्लब में देश विदेश की स्टोन टेक्नोलॉजी का जो प्रदर्शन हो रहा है, और जो मशीने यहां लगाई गई है, उनका व्यापारी जब अपने व्यापार में उपयोग करेंगे तो प्रोडक्ट को बनाने में समय की बचत होगी, क्वालिटी इम्प्रूव होगी,
इंडस्ट्री के प्रोडक्ट हाई टेक होंगे, लागत कम होगी तो मुनाफा भी बढ़ेगा, यही नही राजसमन्द से लेकर किशनगढ़ तक इस पूरे मार्बल उत्पादन क्षेत्र में रोजगार भी बढ़ेगा। बोहरा ने यह भी कहा कि सीएनसी तकनीक के ही कारण हमारी नई संसद इतने कम समय मे इतने खूबसूरती के साथ तैयार हुई यह सीएनसी इंग्रेविंग का नायाब ओर ताजा उदाहरण है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
