भारतीय मानक ब्यूरो राजस्थान विश्व मानक दिवस के उपलक्ष्य में एमएलएसयू उदयपुर मे स्टेकहोल्डर्स कॉन्क्लेव का आयोजन करेगा

Oplus_0
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भारतीय मानक ब्यूरो राजस्थान विश्व मानक दिवस के उपलक्ष्य में एमएलएसयू उदयपुर मे स्टेकहोल्डर्स कॉन्क्लेव का आयोजन करेगा
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर 06/10/2024
विश्व मानक दिवस 2024 के उपलक्ष्य में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), राजस्थान, और मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (एमएलएसयू), उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में 7 अक्टूबर 2024 को सुबह १० बजे से “बप्पा रावल ऑडिटोरियम में एक स्टेकहोल्डर्स कॉन्क्लेव का आयोजन करेगा।
भारतीय मानक ब्यूरो की निदेशक कनिका कालिया ने बताया कि विश्व मानक दिवस को प्रतिवर्ष 14 अक्टूबर को उन विशेषज्ञों को सम्मानित करने के लिए वैश्विक रूप से मनाया जाता है, जो स्वैच्छिक अंतरराष्ट्रीय मानकों को विकसित करते हैं और उनके द्वारा यह सुनिश्चित करते हैं कि उपभोक्ताओं को मिलने वाली उत्पाद और सेवाएं सुरक्षित, विश्वसनीय और उच्च गुणवत्ता की रहें।
उन्होंने बताया कि वर्ष का विषय, “बेहतर दुनिया के लिए साझा दृष्टि: एसडीजी 9 (उद्योग, नवाचार और बुनियादी ढांचा) का समावेश,” मजबूत बुनियादी ढांचे का निर्माण, समावेशी और सतत औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देना, और नवाचार को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है।
इस अवसर पर आयोजित “स्टेकहोल्डर्स कॉन्क्लेव” के उद्घाटन समारोह में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, साथ ही उदयपुर के जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोस्वाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। एमएलएसयू के प्रबंधन अध्ययन संकाय की निदेशक प्रो. मीरा माथुर और डॉ. अविनाश पंवार, नोडल अधिकारी, आईईटी और निदेशक, कंप्यूटर केंद्र, एमएलएसयू भी कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
तकनीकी सत्र में प्रमुख वक्ताओं इंडियन सोसाइटी फॉर हीटिंग, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग (ISHRAE), मेसर्स सिक्योर मीटर्स और मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। इस सत्र में एसडीजी-9 के लक्ष्यों को अर्जित करने में मानकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी विचार रखें जायेंगे।
कॉन्क्लेव में सरकारी अधिकारियों, मानक क्लब मेंटर्स, रिसोर्स पर्सन, उपभोक्ता संगठनों और बीआईएस लाइसेंस धारकों के मानकीकरण और गुणवत्ता संवर्धन में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया जायेगा। इस कॉन्क्लेव में उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, और राजसमंद से 200 से अधिक हितधारक, जिनमें प्रमुख उद्योगपति, बीआईएस लाइसेंस धारक, उद्योग संघों के प्रतिनिधि, बीआईएस की साझेदार प्रयोगशालाएं, उपभोक्ता संगठन, बीआईएस मानक क्लब के मेंटर्स और सदस्य इत्यादि शामिल होंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
