सूरत: भीड़भाड़ वाले अठवालाइंस चौराहे पर ऑयल गिरने से सैकड़ों वाहन स्लिप हुए, फायर विभाग ने साफ किया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सूरत: भीड़भाड़ वाले अठवालाइंस चौराहे पर ऑयल गिरने से सैकड़ों वाहन स्लिप हुए, फायर विभाग ने साफ किया
सूरत 25 अक्टूबर
कांतिलाल मांडोत
सूरत में मेट्रो रेल का काम तेजी से चल रहा है। मेट्रो की वजह से कई रास्ते बंद हैं तो कई जगह आधा रास्ता गाड़ियों के आने-जाने के लिए खुले हैं। बुधवार को भीड़भाड़ वाले अठवालाइंस चौराहे पर मेट्रो के बेरिकेट के पास ऑयल गिरने से सैकड़ों वाहन स्लिप हो गए। इससे लंबा जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने ऑयल को साफ करके रास्ते को खुला किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space