बसपा ने जौनपुर में बदला उम्मीदवार, धनंजय सिंह पत्नी का टिकट काटकर श्याम सिंह यादव को फिर उतारा मैदान में
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बसपा ने जौनपुर में बदला उम्मीदवार, धनंजय सिंह पत्नी का टिकट काटकर श्याम सिंह यादव को फिर उतारा मैदान में
जौनपुर 6 अप्रैल
बहुजन समाज पार्टी ने ऐन वक्त पर जौनपुर में अपना उम्मीदवार बदल दिया है। बसपा ने पहले श्याम सिंह यादव का टिकट काटकर बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को मैदान में उतारा था। बसपा ने एक बार फिर से श्रीकला रेड्डी का टिकट काटकर श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है। श्याम सिंह यादव आज आखिरी दिन नामांकन-पत्र भरेंगे। भाजपा ने जौनपुर से कृपाशंकर सिंह को मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है। श्रीकला रेड्डी के चुनाव मैदान में उतरने से माना जा रहा था कि जौनपुर में भाजपा और सपा के बीच मुकाबला होगा। अब उम्मीदवार बदलने से यहां त्रिकोणीय मुकाबला होगा।
बता दें, श्रीकला रेड्डी ने चार दिन पहले ही अपना नामांकन पत्र भर दिया था। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि श्रीकला अपना पर्चा वापस लेंगी या फिर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे। जौनपुर में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। छठे चरण में पूर्वांचल की लालगंज, आजमगढ, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space