क्राइम ब्रांच के ग्राउंड में भीषण आग लगने से मची भगदड़, वहां खड़ी 14 गाड़ियां जल गईं

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
क्राइम ब्रांच के ग्राउंड में भीषण आग लगने से मची भगदड़, वहां खड़ी 14 गाड़ियां जल गईं
सूरत 21 अवटुम्बर
कांतिलाल मांडोत
चौक बाजार में स्थित क्राइम ब्रांच के ग्राउंड में शुक्रवार को आधी रात में अचानक भीषण आग लग गई। आग के विकराल स्वरूप धारण करने से वहां भगदड़ मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। ग्राउंड में खड़ी 14 गाड़ियां आग में जल गई। दमकलकर्मियों ने 30 से अधिक गाड़ियों को जलने से बचा लिया।
घटना शुक्रवार रात की है। आग लगने की सूचना मिलते ही मुगलीसराय, नवसारी बाजार फायर स्टेशन के लश्कर आग बुझाने का साधन लेकर मौके पर पहुंच गए। क्राइम ब्रांच के ग्राउंड में अलग-अलग अपराधों में जब्त दुपहिया, चारपहिया गाड़ियों को रखा गया था। इन्हीं गाड़ियों में अचानक आग लग गई।
फायर ऑफिसर बलवंत राजपूत ने बताया कि आग से 13 मोटर साइकिल और एक कार जल गई। वहां रखी 30 से अधिक गाड़ियों को आग में जलने से बचा लिया गया। आग कैसे लगी, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
