दम्पति के साथ मारपीट में कार्यवाई नही होने पर सायरा पुलिस थानाधिकारी को दिया ज्ञापन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दम्पति के साथ मारपीट में कार्यवाई नही होने पर सायरा पुलिस थानाधिकारी को दिया ज्ञापन
उदयपुर 16
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर जिले की उपखण्ड क्षेत्र की सायरा के भीमजी का गुड़ा में श्री राजपूत करनी सेना ने सायरा थानाधिकारी को ज्ञापन दिया।भीमजी का गुड़ा नान्देशमा निवासी देवेंद्रसिंह पिता रामसिंह राजपूत पर 7-8अज्ञात लोगों ने हमला किया था।हमलावरों ने चोरी भी की थी।देवेंद्रसिंह पिता रामसिंह पिता मालमसिंह राजपूत तथा माता केसरबाई और बहन पुष्पा कुंवर के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।हमलावरों ने चोरी भी की थी।इसके संदर्भ में 11/8/2023 को सायरा थाना में कार्यवाई हेतु रिपोर्ट दी गई।लेकिन आज दिन तक हमलावरों को पुलिस पकड़ने में असफल रही है।जिसके लिए त्वरीत कार्यवाई को लेकर श्री राजपूत करनी सेना ने सायरा थानाधिकारी को ज्ञापन दिया है।ज्ञापन में दलाराम पिता भेराजी गमेती देवेंद्रसिंह पिता रामसिंह को धमकी देने का आरोप लगाया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
