दुबई से सिमकार्ड खरीदने सूरत आया था, पुलिस ने गिरफ्तार कर 3 मोबाइल, 97 सिमकार्ड जब्त किया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दुबई से सिमकार्ड खरीदने सूरत आया था, पुलिस ने गिरफ्तार कर 3 मोबाइल, 97 सिमकार्ड जब्त किया
आरोपी दुबई की एक टूर्स एंड ट्रावेलर्स कंपनी में अकाउंटेंट की नौकरी करता है
सूरत 9 दिसम्बर
अलग-अलग प्रोडक्ट के टास्क को पूरा करने पर कमीशन देने का लालच देकर 7.95 लाख रूपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम ऋषभ उर्फ शुभम पुत्र अजय प्रकाश रस्तोगी है और उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है और दुबई की एक टूर्स एंड ट्रावेलर्स कंपनी में अकाउंटेंट की नौकरी करता है। पुलिस ने उसके पास से 3 मोबाइल और 97 सिमकार्ड बरामद किया है। आरोपी सूरत से सिमकार्ड खरीदकर दुबई में अमित और सन्नी नामक व्यक्ति को बेचता था। आरोपी के खिलाफ सूरत में ठगी करने का भी एक मामला थाने में दर्ज है।
जानकारी के अनुसार कोजवे रोड विजयराज सोसाइटी में रहने वाले हर्ष पुत्र अशोक गाबाणी हीरे का कारोबार करते हैं। आरोपी ने हर्ष को न्यूएप नामक एप्लीकेशन डाउनलोड कराया था। अलग-अलग प्रोडक्ट का आॅर्डर करने पर कमीशन देने का लालच देकर 13 बैंक के जरिए 8.08 लाख रूपए ट्रांसफर कराया था। इसमें से 11875 रूपए लौटाने के बाद बकाया रकम देने से इनकार कर दिया था। हर्ष ने आरोपी के खिलाफ साइबर क्राइम में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद उसके खिलाफ और कितने केस दर्ज हैं, इसका खुलासा होगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space